Advertisement
पर्यावरण का संरक्षण हमारा कर्तव्य
हजारीबाग : रे ग्राम सेवा फाउंडेशन के बैनरतले राजकीय कन्या उवि में शुक्रवार को पौधारोपण कार्यक्रम हुआ. तिरंगा सम्मान यात्रा के सुधांशु सुमन ने मौके पर कहा कि पैट्रियोटिक इंडिया, ग्रीन इंडिया के तहत विभावि, केबी महिला महाविद्यालय, मार्खम कॉलेज, अन्नदा कॉलेज, इंटर साइंस कॉलेज, यदुनाथ उवि में पौधारोपण हो चुका है. पर्यावरण को बचाना […]
हजारीबाग : रे ग्राम सेवा फाउंडेशन के बैनरतले राजकीय कन्या उवि में शुक्रवार को पौधारोपण कार्यक्रम हुआ. तिरंगा सम्मान यात्रा के सुधांशु सुमन ने मौके पर कहा कि पैट्रियोटिक इंडिया, ग्रीन इंडिया के तहत विभावि, केबी महिला महाविद्यालय, मार्खम कॉलेज, अन्नदा कॉलेज, इंटर साइंस कॉलेज, यदुनाथ उवि में पौधारोपण हो चुका है. पर्यावरण को बचाना हम सभी का कर्तव्य है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रचार्या डॉ राम इकबाल सिंह ने की. उन्होंने राष्ट्रीय जागृति महाभियान के लिए सुधांशु सुमन को साधुवाद दिया. डॉ नवेंदु शंकर जयपुरियार ने कहा कि तिरंगा हमारी आन बान और शान है. इस झंडे के नीचे काम करना गौरव की बात है. प्रधान संपादिका निभा रंजन सुमन ने छात्राओं से कहा कि वे हर क्षेत्र में देश को गौरवांवित कर रही हैं.
सुधांशु सुमन ने कहा कि इस विद्यालय से उनका पुराना रिश्ता है. वहीं अमरनाथ में आतंकवादी हमला में मारे गये तीर्थयात्रियों के प्रति संवेदना व्यक्त की गयी. मौके पर ग्रामसेवा के अनुज कुमार सिन्हा, सागर पांडेय, स्कूल के प्राचार्य डॉ राम एकबाल सिंह, डॉ मजिद सुलेमान, प्रो संजय प्रसाद, संजय केरकेट्टा, आरती केरकेट्टा, रीता कुमारी, प्रभा भारती, माधुरी रानी गुप्ता, वंदना गुप्ता, कल्याणी वर्मा, कौशल्या वैध व उषा प्रसाद आदि उपस्थित थे. मौके पर कराटे की शिक्षिका पल्लवी कुमारी ने अपने विद्यार्थी नगमा परवीन, अनामिका सिन्हा, मनसा सिन्हा के साथ मार्शल आर्ट के कुछ टिप्स भी दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement