25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैन से अंगरेजी शराब बरामद

गिद्दी(हजारीबाग). गिद्दी पुलिस ने गुरुवार की रात रैलीगढ़ा टेकर स्टैंड के पास मारुति वैन से ले जाया जा रहा अंगरेजी शराब बरामद किया. साथ ही रैलीगढ़ा निवासी वाहन चालक मुन्ना को गिरफ्तार किया गया है. गिद्दी थाना में मामला दर्ज करते हुए रैलीगढ़ा शराब दुकान के मालिक संजय कुमार, मुन्ना साव, उरीमारी शराब दुकान के […]

गिद्दी(हजारीबाग). गिद्दी पुलिस ने गुरुवार की रात रैलीगढ़ा टेकर स्टैंड के पास मारुति वैन से ले जाया जा रहा अंगरेजी शराब बरामद किया. साथ ही रैलीगढ़ा निवासी वाहन चालक मुन्ना को गिरफ्तार किया गया है.

गिद्दी थाना में मामला दर्ज करते हुए रैलीगढ़ा शराब दुकान के मालिक संजय कुमार, मुन्ना साव, उरीमारी शराब दुकान के मालिक सूरजदीप यादव, वाहन मालिक चंद्रभाई प्रसाद वर्मा को नामजद आरोपी बनाया गया है. गिद्दी पुलिस रैलीगढ़ा में मारुति वैन (जेएच02आर-0511) से अंगरेजी शराब उरीमारी भेज जाने की सूचना मिली थी. इस आधार पर रैलीगढ़ा टेकर स्टैंड में इस वैन की तलाशी ली और कागजात मांगा. लेकिन वाहन चालक कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया. पुलिस ने ओसी ब्लू 336 पीस, आरएस 168 पीस, मैजिक मोमेंट 48 पीस बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि चोरी छिपे वाहन से अंगरेजी शराब क्रय व विक्रय अपराध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें