Advertisement
समाहरणालय परिसर में खुली दीदी कैफे कैंटीन
हजारीबाग : समाहरणालय परिसर में जिला प्रशासन के सहयोग से दीदी कैफे कैंटीन का उदघाटन केंद्रीय उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा व डीसी रविशंकर शुक्ला ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. कैफे का संचालन विधवा महिला सहायता समूह की ओर से किया जायेगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने समूह को 50 हजार रुपये का […]
हजारीबाग : समाहरणालय परिसर में जिला प्रशासन के सहयोग से दीदी कैफे कैंटीन का उदघाटन केंद्रीय उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा व डीसी रविशंकर शुक्ला ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया.
कैफे का संचालन विधवा महिला सहायता समूह की ओर से किया जायेगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने समूह को 50 हजार रुपये का चेक ऋण के रूप में दिया. इसमें 10 हजार रुपये का अनुदान शामिल है. जयंत सिन्हा ने कहा कि परिसर में कैंटीन खुलने से यहां के कर्मियों एवं कचहरी आनेवाले लोगों को सुविधा मिलेगी. महिलाओं को आर्थिक मदद मिलेगी और उनके परिवार का भरण पोषण होगा. डीसी रविशंकर शुक्ला ने कैंटीन के आसपास साफ-सफाई रखने की हिदायत संचालक को दी. समूह में सरस्वती देवी, ज्योति गुप्ता, शांति देवी, दीपिका देवी, साखो देवी, मालती, रेणु, कालो व सरिता शामिल हैं.
इन महिलाओं को कैंटीन संचालन के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया है. मौके पर नगर निगम अध्यक्ष अंजलि कुमारी, उपाध्यक्ष आनंद देव, सदर एसडीओ शब्बीर अहमद, अपर समाहर्ता दिलीप तिर्की, डीएसओ भोगेंद्र ठाकुर समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement