15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 हजार नकद समेत जेवरात की चोरी

पदमा : पदमा स्थित राय मुहल्ला के तीन घरों में चोरी की घटना घटी. बेलाल खान, हसीना खातून और रौशनी बेगम के घरों को अपराधियों ने निशाना बनाया. अपराधी बेलाल खान के घर से बेटी की शादी के खरीद कर रखे सोने का नेकलेस, मंगलसूत्र, एक अंगूठी, एक झुमका और तीन अटैची नया कपड़ा समेत […]

पदमा : पदमा स्थित राय मुहल्ला के तीन घरों में चोरी की घटना घटी. बेलाल खान, हसीना खातून और रौशनी बेगम के घरों को अपराधियों ने निशाना बनाया. अपराधी बेलाल खान के घर से बेटी की शादी के खरीद कर रखे सोने का नेकलेस, मंगलसूत्र, एक अंगूठी, एक झुमका और तीन अटैची नया कपड़ा समेत 40 हजार रुपये नकद पर हाथ साफ कर गये. वहीं रौशनी बेगम ने अपने भाई अनवर खान के घर में बेटी का गहना और कपडा रखा था, वहां से भी अपराधी बक्शा का तोड़ पांच हजार नकद समेत गहने व महंगे पकड़े चोरी कर फरार हो गये.
वहीं हसीना खातून के घर से बरतन की चोरी की गयी. घटना के बाद बेलाल खान की पत्नी सदमे में है. उसने बताया कि उसका मिट्टी का टूटा फूटा घर है. बाहर से कोई भी नहीं समझ सकता है कि घर ये इतने सामान थे. उसने स्थानीय किसी व्यक्ति पर चोरी का शक जताया है. उसके अनुसार चोर सामने से नहीं घुसे, बल्कि पीछे के छोटे से कमरे का ताला तोड़ सामान की चोरी थी. उसे पता था कि सामान कहां है. फिलहाल पदमा पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें