हजारीबाग : निगरानी विभाग ने कार्रवाई करते हुए हजारीबाग पूर्वी वन्य प्रमंडल के सहायक वन संरक्षक प्रमोद कुमार अग्रवाल को 50 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को पीडब्ल्यूडी चौक पर चाईंबासा में पदस्थापित रेंजर दिगंबर सिंह से वह लेखा सत्यापित कराने के नाम पर 50 हजार रुपये घूस ले रहे थे, तभी एसीबी की टीम ने डीएसपी सुरेंद्र सल्कर के नेतृत्व में एसीएफ को पैसे के साथ गिरफ्तार कर लिया.
एसीएफ को गिरफ्तार करने के बाद निगरानी कार्यालय ले जाया गया, जहां पूछताछ की गयी. हजारीबाग पूर्वी वन्य प्रमंडल में 2015-16 में पदस्थापित रेंजर दिगंबर सिंह को अपना लेखा का सत्यापन एसीएफ प्रमोद अग्रवाल से करवाना था. इसके लिए एसीएफ ने एक लाख रुपये घूस की मांग की थी.
रेंजर ने इसकी शिकायत एसीबी से की. शिकायत के बाद सत्यापन में मामला सही पाया गया, जिसके बाद एसीएफ के खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई. डीएसपी सुरेंद्र सल्कर ने बताया कि एसीएफ ने एक लाख रुपये घूस की मांग की थी. पहली किस्त में 50 हजार रुपये वह ले रहा था, जिसमें वह पकड़ा गया. एसीएफ के विरुद्ध निगरानी विभाग में 26-17 मामला दर्ज किया गया है.
साजिश का शिकार हुआ : एसीएफ
आरोपी प्रमोद कुमार अग्रवाल ने बताया कि रेंजर दिगंबर सिंह के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई चल रही है. रेंजर दिगंबर सिंह बगोदर रेंज में पदस्थापित थे. इस दौरान वन विभाग के कार्यों में कई घपले हुए हैं. रेंजर ने उनसे कहा कि कोर्ट में कागजात जमा करने के लिए लिफाफा में कुछ कागज है, इसे देख लीजियेगा. इसके बाद निगरानी विभाग ने पकड़ लिया.