हजारीबाग : इंदिरा गांधी अावासीय विद्यालय, हजारीबाग की शिक्षिका सीमा कुमारी राष्ट्रपति चुनाव लडेंगी. इसके लिए उन्होंने नौकरी से वीआरएस ले लिया है. झारखंड सरकार स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के उप सचिव राजमोहन ठाकुर ने उनके वीआरएस दिये जाने की अाधिकारिक सूचना शिक्षिका को दूरभाष पर दे दी है. सीमा कुमारी ने वीआरएस के लिए आवेदन विभाग को दिया था.
शिक्षिका सीमा कुमारी ने बताया कि उन्होंने 19 अगस्त 1995 में भैतिकी शिक्षिका के रूप में स्कूल में अपना योगदान दिया था. वर्ष 2024 में वह सेवानिवृत्त होतीं. सीमा कुमारी बिहार के सीतामढ़ी की रहनेवाली हैं. इनका ससुराल बिहार के शिवहर में है. इनके पति श्रीराम सिंह सेवक कॉलेज, शिवहर में रसायन विभाग में शिक्षक हैं. परिवार में इनके बच्चे विभिन्न कार्यों में लगे हुए हैं.
राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के बाबत शिक्षिका ने कहा कि पिछले कई वर्षों से वह स्कूल में प्रताड़ित हो रही थी. शिक्षिका के अनुसार उनकी गरिमा के अनुसार उन्हें सम्मान नहीं मिल रहा था. उन्होंने पूरी बात बताने से इनकार किया. उन्होंने कहा: किसी ने उन पर तरह-तरह के लांछन लगाये. इन्हीं कारणों से वह पिछले तीन साल झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री व शिक्षा सचिव को पत्र लिख कर राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की जानकारी दी थी और पत्र लिखा था.