गुमला. रंगों का त्यौहार होली आपसी सौहार्द के बीच हर्षोल्लास से मनाया गया. होली को लेकर हर उम्र के लोगों में उत्साह रहा. सुबह से ही लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर एकदूसरे को होली की बधाई देते हुए देखे गये. इस दौरान बच्चों में खासा उत्साह देखा गया. कोई अपने हाथ में पिचकारी थामे दूसरे पर रंग डाल रहा था तो कोई बैलुन रंग से दूर से ही बैलुन मार रहा था. युवा वर्ग अपनी युवाओं की मंडली में होली की खुमारी में रहे. अधिकांश युवक रंगों में रंगे होने के साथ ही फटे हुए कपड़ों में नजर आये. कई जगहों पर युवकों ने होली की खुमारी में शर्ट फाड़ होली खेलकर मस्ती की. वहीं होली को लेकर कई जगह पर डीजे बज रहा था. जहां होली के गानों पर रंगों से सराबोर लोग नाचते हुए नजर आये. वहीं होली को लेकर गुमला शहर के मेन रोड में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मेन रोड में दो जगहों पर मटकी लगाया गया. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए युवकों की भीड़ रही. युवक मंडली बना-बनाकर पहुंच रहे थे. जो एकदूसरे के कंधे पर चढ़कर मटकी को फोड़ने का प्रयास कर रहे थे. मटकी फोड़ने का प्रयास करने वाले युवकों पर रंग और पानी का बौछार भी किया गया. बुजूर्ग वर्ग ने भी अपने अंदाज में होली मनाया. दिनभर रंगों की होली खेलने के बाद शाम में लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया और विभिन्न तरह के पकवानों का लुत्फ उठाया. वहीं होली के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखी. गुमला शहर में जगह-जगह पर पुलिस जवान तैनात थे. इसके साथ ही पुलिस जवानों ने शहर से लेकर गांवों तक की गश्ती की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है