34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

मंईयां सम्मान योजना का पैसा नहीं मिलने से महिलाएं व युवतियां परेशान

प्रतिदिन कभी प्रखंड कार्यालय, तो कभी बैंक का लगा रही है चक्कर

Audio Book

ऑडियो सुनें

गुमला. मंईयां सम्मान योजना की लाभुक महिलाओं व युवतियों की इन दिनों परेशानी बढ़ी हुई है. परेशानी बढ़ने का मुख्य कारण यह है कि जिले की हजारों महिलाओं व युवतियों का अभी तक जनवरी, फरवरी व मार्च माह का पैसा नहीं मिला है, जिससे वे कभी प्रखंड कार्यालय, तो बैंक का चक्कर लगाने को विवश हैं. ज्ञात हो कि जिले से लगभग 1.70 लाख महिलाओं व युवतियों ने जेएमएमएसवाइ में रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें से 106633 महिलाओं व युवतियां के खाते में योजना के तहत जनवरी, फरवरी व मार्च महीने का पैसा डीबीटी के माध्यम से मिला है. जिन महिलाओं व युवतियों को योजना का पैसा मिला है, वे खुश हैं. लेकिन जिन्हें पैसा नहीं मिला है, वे परेशान हैं. महिलाओं व युवतियों ने बताया कि दिसंबर महीना तक पैसा मिला है. दिसंबर महीने के बाद अब तीन महीना गुजरने को है. लेकिन अभी तक योजना का पैसा नहीं मिला है. पैसा नहीं मिलने का कारण भी सही से बताने वाला कोई नहीं है. अधिकांश लोगों का पैसा आया है. लेकिन हमारा ही पैसा अभी तक नहीं आया है.

फर्जी लाभुकों का चल रही है जांच

इस संबंध में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग पदाधिकारी ललन कुमार रजक से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि जिले के अधिकांश लाभुकों को डीबीटी के माध्यम से बैंक खाता में योजना का पैसा उपलब्ध करा दिया गया है, जबकि शेष लाभुकों को योजना का पैसा देने की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने बताया कि जिन लाभुकों का आधार बैंक खाता से लिंक नहीं है अथवा वे योजना के लिए अहर्ता नहीं रखते हैं. ऐसे लाभुकों का अभी तक योजना का पैसा नहीं मिल सका है. जिले में कई लाभुक ऐसे भी हैं, जो फर्जी तरीके से योजना का पैसा ले रहे हैं. ऐसे फर्जी लाभुकों की जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि जो योग्य लाभुक हैं, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. अभी काफी लाभुकों का योजना का पैसा नहीं मिला है. लेकिन उन्हें भी पैसा देने की प्रक्रिया चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel