भरनो. गुमला-रांची मार्ग (एनएच- 43) स्थित पुराना थाना भरनो के समीप हाइवा ने बाइक सवार सुपा निवासी दंपती को चपेट में ले लिया. घटना में बाइक पर सवार पति-पत्नी मुजलिम मिरदाहा व सुंदरी बीबी के ऊपर चक्का चढ़ गया, जिससे सुंदरी बीबी की मौत हो गयी, जबकि पति मुजलिम मिरदाहा का एक पैर टूट गया. घटना में दंपती का आठ वर्षीय बेटा यासीन मिरदाहा बाल-बाल बच गया. क्योंकि हाइवा की चपेट में आने से बच्चा बाइक से दूर फेंका गया, जिससे वह बच गया. जानकारी के अनुसार सुपा निवासी मुजलिम मिरदाहा (35) अपनी पत्नी व आठ वर्षीय बेटा यासीन मिरदाहा को बाईक पर बैठा कर भरनो आ रहा था. इस बीच भरनो पुराना थाना के समीप तेज गति से सिसई की ओर लौट रहे हाइवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. हाइवा से टक्कर लगते बाइक में बैठा यासीन मिरदाहा बाइक से फेंका गया, जबकि मुजलिम मिरदाहा व सुंदरी बीबी चक्का के नीचे आ गये. मुजलिम मिरदाहा का पैर व सुंदरी बीबी का सिर हाइवा के चक्का के नीचे आ गया. घटना में दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना के बाद हाइवा चालक हाइवा लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जिस समय स्थानीय लोग घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे, उस समय अस्पताल में डॉक्टर नहीं थे. अस्पताल में एंबुलेंस व ऑक्सीजन भी नहीं मिला. इसके बाद परिजनों द्वारा निजी वाहन व ऑक्सीजन की व्यवस्था कर घायलों को इलाज के लिए रांची ले जाने लगे. लेकिन रास्ते पर ही सुंदरी बीबी ने दम तोड़ दिया.
घटना के विरोध में परिजनों व लोगों ने किया रोड जाम
घटना के विरोध में परिजन व लोग अस्पताल चौक में सड़क जाम कर बैठ गये. लोगों ने अवैध बालू परिवहन व हाइवा के तेज रफ्तार का पुरजोर विरोध किया. कहा कि हाइवा से रोजाना बालू का अवैध परिवहन किया जा रहा है. हाइवा तेज रफ्तार से चलती है. लोगों ने आरकेडी कंपनी पर भी आरोप लगाया कि आरकेडी कंपनी द्वारा बुधवार को सुबह से ही दोनों सर्विस सड़क पर मिट्टी डालकर रोड को बंद कर दिया गया. इस कारण दोनों तरफ से रांग साइड से आवागमन हो रहा था, जो दुर्घटना का मुख्य कारण है. खबर लिखे जाने तक लोग सड़क जाम पर बैठे थे. वहीं सर्विस रोड से मिट्टी हटाने का काम शुरू कर दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

