सूचना मिलते घटनास्थल पर पहुंची पालकोट, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा घटना की जांच की जा रही है, जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जायेगा जेल : थाना प्रभारी पालकोट (गुमला). थाना क्षेत्र के चरकाटांगर में शनिवार की सुबह करीब आठ बजे टेंगरिया गांव के स्व भुसू उरांव पत्नी की झालो देवी (73) की तेज धारदार हथियार से मार कर हत्या कर दी. मृतका के गर्दन व आसपास में तीन-चार जगहों पर कटने के निशान हैं. बताया जा रहा है कि महिला सुबह में धान काटने के लिए अपने खेत जा रही थी. इस दौरान खेत में किसी ने तेज धारदार हथियार से मार हत्या कर भाग गया. गांव के अन्य ग्रामीणों ने खेत में शव देख कर घटना की जानकारी मुखिया के पति प्रेमचंद उरांव को दी गयी. श्री उरांव ने घटना की सूचना पालकोट पुलिस को दी. इसके के बाद थाना प्रभारी तरुण कुमार व एसआइ रामचंद्र यादव दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच ग्रामीणों से पूछताछ की. ग्रामीणों ने बताया गया कि मृतका झालो देवी अपने घर से सुबह करीब आठ बजे धान काटने के लिए खेत जाने के लिए निकली थी. उसे किसने मारा इसकी जानकारी नहीं है. पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी तरुण कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि चरकाटांगर में टेंगरिया गांव की एक वृद्ध महिला झालो देवी का मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि महिला की हत्या तेज धारदार हथियार से की गयी है. गर्दन व आसपास में कटने के निशान हैं. हत्या किसने की, इसकी छानबीन की जा रही है. जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

