गुमला. शहर के श्री हनुमान मंदिर टंगरा वेंडिंग जोन पर स्ट्रीट वेंडरों की बैठक हुई. अध्यक्षता विनय गोप ने की. बैठक में वेंडरों ने जिला प्रशासन से मदद करने की गुहार लगायी. तीन दिसंबर को अनुमंडल पदाधिकारी, नप के प्रशासक, सिटी मैनेजर एवं टाउन बिल्डिंग कमेटी द्वारा निर्णय लिया गया था कि सभी सब्जी विक्रेताओं को अपने वेंडिंग जोन पर दुकान लगानी है. परंतु वेंडिंग जोन पर दुकान न लगा कर रोड पर यत्र तत्र कई लोग दुकान लगा रहे हैं. दुकानदारों ने प्रशासन से सभी दुकानों को व्यवस्थित करने के लिए मदद की मांग की है. वेंडिंग जोन के अंदर 40 दुकानदार ऐसे हैं, जो अपने प्रत्येक दिन जीविका चलाने के लिए पूंजी लगते हैं और उनके सामान की बिक्री नहीं होती है. इस कारण उनका सामान बर्बाद हो जाता है. उनकी घर की दैनिक स्थिति बहुत खराब हो चुकी है. गुमला नगर परिषद द्वारा सर्वे सूची उपलब्ध कराया जाये. वेंडिंग जोन के अंदर जो बाथरूम बना हुआ है, उसको सुचारू रूप से चालू कराया जाये. गुमला नगर परिषद द्वारा वेंडिंग जोन का साइन बोर्ड लगाने के लिए निवेदन किया. स्टेट वेंडर्स जो टीवीसी मेंबर हैं, उनको सर्टिफिकेट उपलब्ध कराया जाये. धन्यवाद ज्ञापन टीम टीवीसी सदस्य सुधा देवी ने किया. बैठक में वेंडिंग जोन सदस्य रमेश गोप, माया कुजूर, प्रमिला देवी, तुलसी नाग, सुधा देवी, फुलमनी देवी, अरुण साहू, संध्या देवी, केशो देवी, कमला देवी, मुनी कुजूर, लक्ष्मणनी देवी, मुनिया देवी, गायत्री देवी, रुकमणि देवी, नंदलाल तिर्की, नारायण साहू, सविता देवी, सीता देवी, सावित्री देवी, शीला देवी, निराली मिंज, किनकर साहू, शांति देवी, गुंजा देवी, कलावती देवी, उमेश्वरी देवी, लालमोहन साहू, वीणा कुमारी, राधा देवी, पूनम देवी, संगीता देवी, नमिता देवी, उषा देवी, मंजू देवी, दक्षिण उरांव, अनीता देवी, कमला देवी, सुभद्रा देवी, सूरजमुखी देवी, ओम प्रकाश साहू, राम साहू, पूनम देवी, किरण बड़ा, मीना देवी, रामदयाल यादव, अशोक गुप्ता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

