9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एकजुट होकर अपने अधिकार के लिए आवाज बुलंद करें: प्रदेश अध्यक्ष

झारखंड प्रजापति (कुम्हार) महासंघ का वार्षिक सम्मेलन

गुमला.

रौनियार धर्मशाला में रविवार को झारखंड प्रजापति (कुम्हार) महासंघ गुमला का वार्षिक सम्मेलन हुआ. इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष देवनारायण प्रजापति, बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो, प्रदेश महामंत्री ईश्वरचंद प्रजापति, झारखंड माटी कला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष श्रीचंद प्रजापति, युवा प्रदेश अध्यक्ष शंभु प्रजापति समेत अतिथियों ने किया. प्रदेश अध्यक्ष देवनारायण प्रजापति ने कुम्हार समाज की राजनीतिक भागीदारी पर चर्चा करते हुए कहा कि झारखंड में 30 लाख से भी अधिक कुम्हार समाज के लोग रहते हैं. इसके बावजूद राज्य में हमारी राजनीतिक भागीदारी नहीं है. अब वक्त आ गया है कि कुम्हार समाज की भी राजनीतिक भागीदारी हो. क्योंकि बीते समय में हमने जिस पार्टी को वोट दिया, उसने ही हमें ठगने का काम किया. लेकिन अब हम ठगे नहीं जायेंगे. अब हमें भी जनसंख्या के आधार पर टिकट चाहिए. उन्होंने कहा कि समाज के लोग एकजुट होकर अपने हक व अधिकार के लिए आवाज बुलंद करें. जब हमारी राजनीतिक भागीदारी होगी, तो हमारे समाज के चुने लोग विधानसभा और संसद में अपनी बात रख सकेंगे. उन्होंने भाजपा से उम्मीद करते हुए कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में समाज के लोगों को भी टिकट मिलेगा, नहीं तो पूरे राज्य में इसका विरोध करेंगे. उन्होंने सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा कि खुशी की बात है कि हमारे समाज से सामाजिक कुरीतियां दूर हो रही हैं. साथ ही समाज की बेटियों को बढ़ावा दिया जा रहा है. ऐसे ही हमारा समाज विकास करेगा. उन्होंने मंच के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण करने के लिए समाज के सभी लोगों से पौधरोपण करने की अपील की. मौके पर महासंघ के लोहरदगा जिलाध्यक्ष सरोज प्रजापति, सिमडेगा जिलाध्यक्ष पूना बेसरा, गुमला जिला उपाध्यक्ष उदित राम महतो, सचिव देव कुमार प्रजापति, कोषाध्यक्ष सियाराम प्रजापति, लालकेश्वर महतो, प्रमोद प्रजापति, राजेंद्र पंडित, रामनरेश प्रजापति, चतुर गुण महतो, चीकू प्रजापति, आनंद महतो, शंभु प्रजापति, राजेंद्र महतो, ईश्वर महतो, गोपाल महतो, राजेश प्रजापति, दीपक प्रजापति, बीनू महतो, पारसनाथ प्रजापति, ललकू प्रजापति, कलिंद्र महतो आदि मौजूद थे.

हेमंत सरकार ने हमारे साथ कुठाराघात किया : श्रीचंद प्रजापति

झारखंड माटी कला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष श्रीचंद प्रजापति ने कहा कि कुम्हार समाज के लोगों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए वर्ष 2014 में रघुवर सरकार ने झारखंड राज्य में झारखंड माटी कला बोर्ड का गठन किया था. बोर्ड के माध्यम से कुम्हार समाज के विकास की दिशा में कार्य किया जा रहा था. परंतु दुर्भाग्य की बात है कि हेमंत सरकार ने झारखंड माटी कला बोर्ड को बंद कर दिया. ऐसा कर सरकार द्वारा हमारे साथ कुठाराघात किया गया है. आनेवाले समय में सरकार को समाज द्वारा इसका जवाब दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि राजनीतिक क्षेत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास हो रहा है. आनेवाले समय में हमारी राजनीतिक भागीदारी रहेगी. उन्होंने शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कहते हुए कहा कि जो समाज शिक्षित है, वह विकसित है.

एकजुट रहेंगे, तो अपने अधिकार की लड़ाई लड़ सकेंगे: राजीव रंजन

महासंघ के जिलाध्यक्ष राजीव रंजन महतो ने कहा कि हमारा कुम्हार समाज कभी बिखरा हुआ था, परंतु जिस प्रकार बूंद-बूंद कर तालाब भरता है. उसी प्रकार धीरे-धीरे हमारा समाज एकजुट हो रहा है. यह एकजुटता हमारे लिए बहुत जरूरी है. हम एकजुट रहेंगे, तो अपने हक व अधिकार की लड़ाई लड़ सकेंगे. उन्होंने कहा कि हमारा संगठन जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक संचालित है. समाज के एक-एक सदस्य को संगठन से जोड़े. प्रयास करें कि एक भी व्यक्ति छूटे नहीं. आनेवाले समय में हमारा संगठन सशक्त रहेगा. उन्होंने कहा कि खुशी की बात है कि कुम्हार समाज की राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए हमें तैयार होना होगा और आनेवाले समय में सभी परेशानियों व समस्याओं का समाधान होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel