सिसई. सिसई थाना के रेड़वा गांव स्थित जेंगरिया पहाड़ पर मंगलवार को अज्ञात युगल प्रेमी का शव बरामद हुआ है. शव पहाड़ के एक पेड़ की डाली में फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला है. युवक-युवती का गर्दन एक ही दुपट्टा के अलग-अलग किनारा से बंधा हुआ था. शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि घटना करीब एक सप्ताह पहले की है. दोनों शव सड़ने शुरू हो गये थे. अगर और दो तीन दिन इसी प्रकार शव रहता, तो सड़ जाता. हालांकि अबतक युवक-युवती की पहचान नहीं हो पायी है. युवती आसमानी रंग का फूल स्वेटर व ब्लू बल्लू रंग का जोगर जींस पहनी हुई है. जबकि युवक काला रंग का पैंट व काला रंग का टी शर्ट पहने हुए है. दोनों की उम्र करीब 20 से 25 वर्ष के बीच होगी. गांव के लोगों ने पहाड़ के पेड़ पर युवक-युवती का शव देख कर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी युगल युवक-युवती के शव को पेड़ से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. इधर शव देखने के बाद लोग आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि युवक-युवती की हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया गया होगा, ताकि यह आत्महत्या का केस प्रतीत हो. हालांकि पुलिस हत्या या आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है.
थाना प्रभारी ने कहा
सिसई थाना के थानेदार संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जेंगरिया पहाड़ से युगल प्रेमी जोड़े का शव बरामद हुआ है. पहाड़ पर शव होने की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा दी गयी थी. उन्होंने बताया कि युवक-युवती ने आत्महत्या की है अथवा उनकी हत्या की गयी है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. शवों की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

