14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिरसा मुंडा के जीवन, संघर्ष व विचारों को आत्मसात करें : विनीता इंदवार

भगवान बिरसा मुंडा की संदेश यात्रा गुमला पहुंची, जगह-जगह किया गया स्वागत

गुमला. भगवान बिरसा मुंडा की संदेश यात्रा गुमला पहुंची. गुमला पहुंचने पर संदेश यात्रा का जगह-जगह नगर वासियों ने पुष्प की बारिश कर स्वागत किया. कार्तिक उरांव महाविद्यालय में यात्रा के स्वागत कार्यक्रम हुआ, जिसमें पूर्व राष्ट्रीय मंत्री विनीता इंदवार उपस्थित थी. कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे देश में अत्यंत श्रद्धा व सम्मान के साथ मना रही है. मौके पर भगवान बिरसा मुंडा के जीवन, संघर्ष और विचारों को विद्यार्थियों तथा समाज के समक्ष व्यापक रूप से पहुंचाने के लिए अभाविप वर्ष भर विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. इस कड़ी में अभाविप ने आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन के निमित्त भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू (खूंटी) से देहरादून (उत्तराखंड) तक भगवान बिरसा संदेश यात्रा निकाली जा रही है. यात्रा रांची से शुरू होकर बेड़ो में स्वागत के साथ आगे बढ़ी. इसके बाद गुमला में स्वागत व मंचीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. आगे बढ़ते हुए यात्रा लोहरदगा पहुंची, जहां स्वागत उपरांत रात्रि विश्राम किया गया. गुमला में यात्रा के आगमन पर शहर के प्रमुख मार्गों सिसई रोड, थाना चौक, पटेल चौक, टावर चौक पर सामाजिक संगठनों, मारवाड़ी समाज, विभिन्न विद्यालयों व छात्र-समूहों द्वारा यात्रा का उत्साहपूर्ण स्वागत किया गया. बाइक रैली के साथ नगर भ्रमण के दौरान गुरुकुल एकेडमी, कंप्यूटर सेंटर हबनेट, सबरी आश्रम की छात्राएं तथा केओ कॉलेज के छात्रों ने भी यात्रा का हार्दिक स्वागत किया. यात्रा जब कार्तिक उरांव महाविद्यालय पहुंची, तो छात्रों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया. दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. महाविद्यालय के प्राचार्य ने भगवान बिरसा मुंडा के जीवन, त्याग व संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए यात्रा का अभिनंदन किया. सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र उरांव ने झारखंड के गौरवशाली इतिहास का उल्लेख करते हुए छात्रों से भगवान बिरसा मुंडा के योगदान को सदैव स्मरण रखने का आह्वान किया. अभाविप झारखंड प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री नीलेश कटारे ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा एक ऐसे क्रांतिकारी योद्धा थे, जिन्होंने अंग्रेजी शासन के विरुद्ध अदम्य साहस के साथ संघर्ष किया और उनकी प्रेरणा आज भी राष्ट्र की युवा शक्ति को दिशा देती है. यह यात्रा जनमानस व छात्र-शक्ति में बिरसा मुंडा के गौरवशाली इतिहास को पुनर्जीवित करने का कार्य करेगी. कार्यक्रम में गुमला नगर अध्यक्ष मनोज कुमार, नगर मंत्री ज्योतिष राम, कॉलेज इकाई मंत्री आलोक प्रजापति, सपना टोप्पो, नवीन कुमार, सनी कुमार, मृणाल केसरी, केशव बड़ाइक, रोमा कुमारी, सोनू खड़िया, विष्णु सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel