कामडारा. थाना क्षेत्र के सरिता बेहराटोली गांव में मंगलवार को 70 वर्षीय वृद्ध जीत वाहन मांझी ने अपने घर के पीछे एक पेड़ से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मृतक के पुत्र बुधराम मांझी ने बताया कि उसका पिता जीत वाहन मांझी प्रतिदिन सुबह में जल्दी उठ कर शराब पीने के लिए गांव की ओर जाते थे. सुबह में भी वे शराब पीने के लिए चले गये थे. लेकिन काफी देर हो जाने के बाद भी जब वे नहीं लौटे, तो उसे खोजने के लिए निकले. खोजने के क्रम में वे घर के पीछे ही पेड़ पर गमछा के सहारे लटकते मिला. घटना की सूचना कामडारा पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया.
बांस बल्ली लगाने को लेकर मारपीट, चाचा-भतीजा घायल
गुमला. फसिया पंचायत के रामनगर में मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे घर का प्लास्टर करने के लिए बांस बल्ली लगाने के दौरान एक ही परिवार में मारपीट की घटना घटी है. विवाद के बाद हुए मारपीट में चाचा व भतीजा घायल हो गये. दोनों को इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि बांस बल्ली लगाने को लेकर चाचा व भतीजा में विवाद हो गया. इसके बाद विवाद इतना बढ़ गयी की नौबत मारपीट तक आ गयी. इस दौरान ईंट पत्थर से भतीजा महावीर नायक (23 वर्ष) ने खुद के चाचा प्रदीप नायक (30 वर्ष) के बीच मारपीट होने लगी. इस दौरान प्रदीप के मुंह व सिर में गंभीर चोट लगी है. उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है. जबकि महावीर के हाथ की अंगुली कट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

