22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हुक्का पानी बंद हुए परिवार से मिला प्रशासन

सिसई सीओ व थानेदार ने गांव पहुंच कर घंटों की पूछताछ

सिसई. धर्म नहीं बदला तो, गांव वालों ने हुक्का पानी बंद किया समाचार प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया. सिसई के सीओ नितेश खलखो व थानेदार संतोष कुमार सिंह ने मंगलवार को आमकुली गांव पहुंच कर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर मामले की जानकारी ली व घंटों पूछताछ की. इस दौरान अधिकारियों ने गांव वालों से भी बात कर मामला को समझने का प्रयास किया. साथ ही गांव में शांति बनाये रखने की लोगों से अपील की गयी. थानेदार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर मामले की जांच की जा रही है, गांव जाकर पीड़ित परिवार व ग्रामीणों से मिल कर मामले की जांच की गयी है़. प्रारंभिक जांच में गैरमजरूआ जमीन पर कब्जे को लेकर आपसी विवाद का लगता है. अभी जांच चल रही है, जांचोपरांत वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी जायेगी.

जुन्नू रैन बने झारखंड टीम के मैनेजर

गुमला. जिला हैंडबॉल एसोसिएशन गुमला के सचिव सह प्रशिक्षक सैय्यद जुन्नू रैन को 38वीं राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में झारखंड हैंडबॉल टीम का मैनेजर बनाया गया है. ज्ञात हो कि 38वीं राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक उतराखंड में आयोजित है. इसमें विभिन्न राज्यों के बीच बीच हैंडबॉल व इंडोर हैंडबॉल प्रतियोगिता होनी है. प्रतियोगिता में झारखंड स्टेट हैंडबॉल एसोसिएशन की ओर से झारखंड टीम के लिए जुन्नू रैन को मैनेजर बनाया गया है. प्रतियोगिता के लिए झारखंड टीम की ओर से हैंडबॉल खिलाड़ी विक्रम राज ठाकुर व दीपक कुमार चयन हुआ है.

इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-19 प्लेट ग्रुप क्रिकेट टूर्नामेंट आज से

गुमला. तेलंगा खड़िया क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार से जेएससीए इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-19 प्लेट ग्रुप क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ होगा. उद्घाटन मुकाबला दुमका व चतरा जिले की टीम आमने-सामने होंगी. गुमला राज्य स्तरीय क्रिकेट मुकाबले की मेजबानी कर रहा है. एक फरवरी तक चलने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट में दुमका, चतरा, गिरिडीह, गढ़वा, सरायकेला, खरसावां समेत अलग-अलग आयोजन स्थल में टॉप की दो टीमें अपने सुपर डिवीजन के मैच गुमला के मैदान में खेलेगी. जेएससीए द्वारा गुमला में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय क्रिकेट मैचों के सफल संचालन को लेकर टीआरडीओ राजेश झा, अंपायर रमेश कुमार व प्रशांत कुमार, स्कोरर शशिभूषण मिश्रा व एलओ अवधेश कश्यप की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सुपर डिवीजन के मुकाबले में अंपायर रूपेश कुमार व अरविंद कुमार के साथ स्कोरर की भूमिका में बोकारो के दीपक रहेंगे. गिरिडीह में होने वाले पुल ए में लातेहार, जामताड़ा, पलामू व रामगढ़ की टीमें खेलेगी. वहीं दुमका-जामताड़ा के सयुंक्त मेजबानी में गोड्डा, साहेबगंज, कोडरमा, पाकुड़ व देवघर जिले की टीमें अपने मैच खेलेंगे, जबकि गुमला की टीम एलीट ग्रुप में जमशेदपुर, धनबाद, खूंटी व वेस्ट सिंहभूम के साथ खेलेंगी. गुमला का पहला मुकाबला 27 जनवरी को रांची में धनबाद के साथ होगा. इधर बुधवार से शुरू होने वाले क्रिकेट आयोजन को लेकर जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली हैं. यह जानकारी जिला सचिव जीतेंद्र कुमार सिंह ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel