Suicides in Gumla| गुमला, दुर्जय पासवान : गुमला जिले के सिसई, रायडीह व पालकोट प्रखंड क्षेत्र में अलग-अलग मामलों में 3 युवकों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने 2 शवों को कब्जे में लेकर गुमला सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया. दोनों मामले में पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया गया. वहीं सिसई में युवक ने आत्महत्या की. उसका शव अभी भी अस्पताल में है. उक्त युवक ब्राउन शुगर की चपेट में था और नशामुक्ति केंद्र से इलाज कराकर लौटा था.
नशामुक्ति केंद्र से लौटे किशोर ने की आत्महत्या
सिसई थाना के मेन रोड स्थित अंजनी स्वीट्स होटल के मालिक चमरू महतो के पुत्र रोहित महतो (17) ने गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रोहित ने अपने घर के अंदर रस्सी से फांसी लगा ली. जिस समय उसने फांसी लगायी, उस समय घर पर कोई नहीं था. सभी होटल के काम में व्यस्त थे.
2 महीने पहले नशा मुक्ति केंद्र से लौटा था घर
चमरू महतो घर पहुंचा, तो बेटे को फांसी पर लटका पाया. आनन-फानन में उसे फंदे से उतारकर रेफरल अस्पताल ले जाया गया. चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. रोहित महतो एक साल से ब्राउन शुगर का आदी था. छह माह पहले उसे नशा मुक्ति केंद्र इलाज के लिए भेजा गया था. करीब 2 माह पहले इलाज कराकर वहां से घर आया था और होटल के काम में अपने पिता का हाथ बंटाता था.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
परिजनों का कहना है कि नशा मुक्ति केंद्र से आने के बाद वह पूरी तरह से नशामुक्त हो गया था. अधिकतर समय घर और होटल में बिताता था. रोहित दिन भर सामान्य था. उसने आत्महत्या क्यों की, किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा है. समाचार लिखे जाने तक शव रेफरल अस्पताल में ही था. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है.
रायडीह : खेती करने लौटा था गांव, कर ली आत्महत्या
रायडीह थाना क्षेत्र के टुडुरमा गांव निवासी आजाद सिंह (22) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फांसी लगाने के बाद फंदे से उतारकर परिजन उसे सदर अस्पताल गुमला ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गुमला पुलिस को सूचना मिलने पर एएसआइ अरविंद कुमार ने सदर अस्पताल पहुंचकर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
इसे भी पढ़ें : कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने माना – झारखंड में हो रही यूरिया की कालाबाजारी, कही ये बात
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मृतक दूसरे राज्य में मजदूरी करता था. वह बारिश की वजह से खेती करने के लिए घर आया था. बुधवार की शाम उसने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसने फांसी क्यों लगायी, इसकी जानकारी किसी को नहीं है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
पालकोट में युवक की मौत की पुलिस कर रही जांच
पालकोट थाना क्षेत्र के डहूपानी पंचायत स्थित तेतरटोली गांव निवासी सागर गोप (19) ने अपने घर में अपनी मां की साड़ी के सहारे पंखा के हुक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. थानेदार तरुण कुमार ने बताया कि मृतक घर में अकेला था. घटना गुरुवार की है. जब घर में कोई नहीं था, तब युवक ने आत्महत्या की. घर के लोग दोपहर 2 बजे घर लौटे, तो देखा कि सागर गोप ने फांसी लगा ली है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
इसे भी पढ़ें
दुकान-दुकान भटक रहे किसान, नहीं मिल रही यूरिया, गुमला में 176363 हेक्टेयर में हो चुकी है धान की खेती
JPSC पास करने वाली पहाड़िया समुदाय की पहली महिला को झारखंड पुलिस ने किया सम्मानित
7 दिन में 61 फीसदी कम बरसा मानसून, जानें अगले 15 दिन कैसा रहेगा झारखंड का मौसम

