गुमला. शहर के उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका उवि गुमला में सोमवार को प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में इंटर कला, विज्ञान, वाणिज्य संकाय के अलावा मैट्रिक के टॉपर छात्रों के अलावा 85 प्रतिशत से ऊपर अंक लाने वाले 300 छात्रों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में एसपी हारिश बिना जमां व गुमला डीएफओ अहमद बेलाल अनवर, सांसद प्रतिनिधि राजनील तिग्गा व गोल इंस्टीट्यूट रांची के मुकेश उरांव थे. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप जला कर किया. उर्सुलाइन कॉन्वेंट उवि गुमला की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. मंच का संचालन प्रभात खबर गुमला के ब्यूरो दुर्जय पासवान ने किया. कार्यक्रम के अंत में प्रभात खबर ने सभी अतिथियों को मोमेंटो दिया. मौके पर जगरनाथ पासवान, अंकित चौरसिया, जॉली विश्वकर्मा, खुर्शीद आलम, अजीत साहू, महीपाल सिंह, प्रफुल भगत, हिंदुस्तान होटल के संचालक मनीष कुमार, कंगना इंटरप्राइजेज के ऑनर शिशिर कुमार गुप्ता, टारजन यादव, सन्नी कुमार समेत छात्रों के अलावा उनके अभिभावक, स्कूल के एचएम, स्कूलों के शिक्षक, शिक्षिकाएं व अभिभावक उपस्थित थे.
अनुशासन, मेहनत और स्पष्ट लक्ष्य से मिलती है सफलता : एसपी
प्रभात खबर द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में एसपी हारिश बिन जमां ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता की पहली कड़ी आपने पूरी कर ली है और यह तभी संभव हुआ जब आपने योजना बना कर परीक्षा की तैयारी की और कड़ी मेहनत के साथ अनुशासन में रहे. उन्होंने छात्रों को एक अच्छा नागरिक बनने की सलाह दी और कहा कि कोई एक विषय या परीक्षा जीवन का अंत नहीं होती. जीवन को सही दिशा में ले जाने के लिए लक्ष्य की स्पष्टता जरूरी है. एसपी ने सोशल मीडिया और मोबाइल फोन को वर्तमान समय का बड़ा डिस्ट्रैक्शन बताया और छात्रों से अपील की कि वे नशा से दूर रहें, हेल्थ का ध्यान रखें, नाबालिग बाइक न चलायें और यातायात नियमों का पालन करें. उन्होंने कहा कि यदि आपके क्षेत्र में नशे का कोई कारोबार हो रहा है, तो पुलिस को सूचना दें, आपकी पहचान गुप्त रखी जायेगी.
मेहनत करने वालों को ही मिलती है कामयाबी : डीएफओ
डीएफओ अहमद बेलाल अनवर ने कहा कि आपने जो शुरुआत की है, वह काफी अच्छी है. आपको आगे भी इसे बरकरार रखना है. आप देश के जितने महान व्यक्तियों डॉ एपीजे अब्दुल कलाम समेत चाहे नेता, अभिनेता, प्रशासनिक अधिकारी जैसे जितने भी लोग हैं. कामयाब वही होते हैं, जो मेहनत करते हैं. सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है. आप स्टेप बाय स्टेप काम करते रहे, सफलता जरूरी मिलेगी. हर दिन हर वक्त एक डायरेक्शन की तरफ जाना व अनुशासन में रह कर हर चीज करना ही इंसान को कामयाब बनाता है. कहा कि ईश्वर आपको चाहे जितनी भी कामयाबी दे दें, हमारी शुभकामनाएं हैं कि आपे सितारों की तरह चमके. लेकिन आपको अपने नीचे वाले का भी ख्याल रखें. आप चाहे जितना भी कामयाब हो जाये, चाहे जितनी संपत्ति जमा कर लें. यदि आपको सम्मान पाना है, तो अपने से नीचे वालों का ख्याल रखना पड़ेगा.
अपने सपने को साकार करने के लिए मेहनत करें : राजनील
सांसद प्रतिनिधि राजनील तिग्गा ने कहा कि आप बच्चों में प्रतिभा भरी हुई हैं. आपकी मेहनत का नतीजा है कि आप सभी आज यहां प्रभात खबर के प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित होने पहुंचे हैं. यह सम्मान सिर्फ आपके लिए नहीं, बल्कि आपके शिक्षकों व अभिभावकों का भी है. उन्होंने कहा कि अभी आपके सामने पूरी जिंदगी पड़ी है. आप आइएएस, आइपीएस, डॉक्टर या इंजीनियर बनना चाह रहे होंगे. यदि आपके मन में ऐसा सोच है, तो आपके सामने उदाहरण के रूप में एसपी सर व डीएफओ सर हैं. वे दोनों जिले के वरीय अधिकारी आपके लिए प्रेरणा हैं. दोनों अधिकारियों ने आपको जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत अच्छी तरह से कई बातें बतायी. उन बातों को यदि आप गांठ बांध लें और उस पर अमल करें, तो जीवन में आपको कोई परेशानी नहीं होगी. आप अपने सपने को साकार करने के लिए मेहनत करते रहें.
मेहनत व लगन से ही मिलेगी सफलता : सिस्टर हिरमीना
यूसी स्कूल की एचएम सिस्टर हिरमीना लकड़ा ने कहा है कि खुशी है कि आप आपने जीवन की गंभीरता को समझ रहे हैं. मेहनत और लगन कर आपने पढ़ाई कर सफलता प्राप्त की. कई बच्चे-बच्चियों ने काफी कठिनाइयों के बीच परीक्षा की तैयारी की और परीक्षा लिखने के बाद सफल हुए. अपनी सफलता की पहली-दूसरी सीढ़ी पार कर ली है. लेकिन इस सीढ़ी का अंत यहीं नहीं है. इसके बाद भी आपको और कई सीढ़ियां चढ़ना बाकी है. उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में सफल होने के बाद आपके कुछ सपने होंगे. लेकिन सपने तभी सच होंगे, जब आप अपनी मंजिल की ओर बढ़ते रहेंगे. मंजिल की ओर बढ़ना आसान नहीं होगा. लेकिन आप अनुशासन में रह कर मेहनत और लगन से आगे बढ़ते रहेंगे, तो सफलता आपकी कदम चूमेगी और आपके सपने सच होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

