25.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बेटे ने लात-मुक्का से मार कर की मां की हत्या

जिले के जारी थाना क्षेत्र स्थित गोविंदपुर गांव में घटी घटना, अभियुक्त गिरफ्तार

Audio Book

ऑडियो सुनें

जारी(गुमला). गुमला के जारी थाना क्षेत्र स्थित गोविंदपुर गांव में कलयुगी पुत्र अजीत राम ने सोमवार की रात अपनी मां प्रभावती देवी (55) की लात-मुक्का से मार कर हत्या कर दी. मंगलवार की सुबह घटना की सूचना मिलते जारी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं अभियुक्त को थाना लाया गया है. घटना के संबंध में पड़ोसियों ने बताया कि रात करीब आठ बजे अभियुक्त अजीत राम व मृतका प्रभावती देवी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा होने लगा. इसके बाद अभियुक्त अजीत राम ने अपनी मां को मारपीट करने लगा और पीटते-पीटते अपनी मां की जान ले ली. इसके बाद घर से फरार हो गया. परंतु भागने के क्रम में ग्रामीणों ने अजीत राम को धर दबोचा. इसके बाद उसे पकड़ कर पंचायत सचिवालय में बंद कर रखा और जारी थाना को सूचना दी. ग्रामीणों ने बताया कि अजीत को कभी कभार पागलपन का दौरा पड़ता है. कुछ सालों पहले भी अपनी पत्नी को मारपीट कर घर से भगा दिया है. अजीत मुंबई में रह कर मजदूर करता था और कुछ दिन पहले ही मुंबई से अपने घर लौटा है. बताया गया कि रोजाना अपनी मां के साथ नोकझोंक करते रहता था.

सब्जी विक्रेता को मिला 81 हजार का बिजली बिल

गुमला. गुमला में बिजली विभाग के कारनामे से आम जनता परेशान हैं. गरीबों को कई गुणा अधिक बिजली बिल भेजा जा रहा है. पीड़ित जब इसकी शिकायत विभाग को कर रहे हैं, तो विभाग आज कल कर पीड़ित को कार्यालय का चक्कर कटवा रहा है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. गुमला शहरी क्षेत्र के बाजारटांड़ पंजाबी गली निवासी सीमा देवी का बिजली बिल 81 हजार, 864 रुपये आने से वह बिजली विभाग का चक्कर लगाने को मजबूर हैं. उन्होंने बताया कि उसका बिजली बिल काफी अधिक आ गया है, जिसको लेकर पूरा परिवार चिंतित है. मुझे बिजली बिल एमडीएस-टू दिया जा रहा है. जबकि सिक्योरिटी डीएस-टू है. कई बार मामले को लेकर विभाग के पदाधिकारी को अवगत कराया गया. लेकिन इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. सीमा ने बताया कि 21 अगस्त 2023 को 5554 बिल आया था, जिसमें तीन हजार रुपये जमा कर दिया गया था. लेकिन 25 मार्च 2024 को अचानक 81864 का बिजली बिल भेज दिया गया है. इसके बाद से विभाग का चक्कर लगा कर परेशान हैं. उन्होंने कहा कि हमलोग गरीब परिवार से हैं और डेली मार्केट में सब्जी बेच कर किसी तरह परिवार का गुजारा करते हैं. बिजली बिल सुधार को लेकर कई बार विभाग के अधिकारियों को आवेदन दिया गया. लेकिन अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी है. वहीं एक मीटर रीडर करने वाले कर्मचारियों ने बिल में सुधार करने के एवज में 40 हजार रुपये की मांग की है. इस मामले को लेकर प्रतिज्ञा महिला एसोसिएशन की अध्यक्ष देवकी देवी ने विभाग से जांच के बाद बिजली बिल में सुधार करने की मांग की है. इसकी लिखित शिकायत गुमला उपायुक्त से भी की है.

कुआं में गिरने से युवक की मौत

सिसई. थाना क्षेत्र के लुलहवा पहानटोली गांव निवासी स्व. बाले खड़िया का 28 वर्षीय पुत्र विजय कुल्लू की मौत सोमवार की देर शाम कुआं में गिरने से हो गयी. सूचना मिलते एसआइ आशीष कुमार ने मंगलवार को घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया. जानकारी के अनुसार युवक सोमवार की शाम को अपने खपड़ैल मकान की छत पर चढ़ कर बइठीं से अपने गला को रेत कर काट लिया. इसके बाद उसकी मां यह घटना देख कर चिलाने लगी, तो लहूलुहान विजय कुल्लू छत से कूद कर अंधेरे में भागने लगा. इस क्रम में वह एक कुआं में गिर गया. अंधेरा होने के कारण परिजन उसे ढूंढ नहीं पाये. सुबह खोजने पर मृत अवस्था में उसका शव कुआं में दिखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel