21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुमला: प्राचीन धरोहर महादेव कोना शिव मंदिर की बढ़ेगी सुंदरता, प्रशासन ने शुरू की पहल

महादेव कोना मंदिर में सावन माह व महाशिवरात्रि के अलावा अन्य अवसरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. प्रभात खबर ने मंदिर की खासियत को लेकर खबर प्रकाशित की थी

बसिया प्रखंड के प्राचीन धरोहर महादेव कोना शिव मंदिर की सुंदरता व श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं बढ़ायी जायेगी. मंदिर की सुंदरता बढ़ाने के लिए प्रवेश द्वार बनाया जायेगा. महिला व पुरुषों के लिए दो-दो शौचालय का निर्माण होगा. श्रद्धालुओं के थकान को दूर करने के लिए सीमेंट की कुर्सी बनायी जायेगी. जगह-जगह 20 पीस सोलर लाइट व मंदिर को दुधिया रोशनी से जगमगाने के लिए हाई मास्ट लाइट लगायी जायेगी.

महादेव कोना मंदिर को दूर-दूर तक पहचान मिले. इसके लिए भी प्रशासन पहल करेगा. बता दें कि महादेव कोना मंदिर में सावन माह व महाशिवरात्रि के अलावा अन्य अवसरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. प्रभात खबर ने मंदिर की खासियत को लेकर खबर प्रकाशित की थी. इसके बाद गुमला प्रशासन ने मंदिर की सुंदरता बढ़ाने व श्रद्धालुओं को सुविधा देने की पहल शुरू कर दी है.

महादेव कोना मंदिर का होगा विकास:

उपविकास आयुक्त हेमंत सती ने कहा कि प्रभात खबर में महादेव कोना शिवमंदिर की खबर पढ़ने के बाद मैंने इंजीनियर के साथ बसिया प्रखंड पहुंचकर महादेव कोना मंदिर का अवलोकन किया. यहां जितने भी शिवलिंग हैं, जो काफी प्राचीन हैं. ऐसे धरोहर को बचाने की जरूरत है. इसके लिए प्रशासन ने महादेव कोना के विकास के लिए प्लान बनाया है. मंदिर व आसपास की सुंदरता बढ़ायी जायेगी, जिससे यहां आनेवाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सकें.

महादेव कोना मंदिर में हैं सैकड़ों शिवलिंग

रांची व सिमडेगा मार्ग पर स्थित बसिया प्रखंड के प्रसिद्ध महादेव कोना शिव मंदिर काफी प्रसिद्ध व प्राचीन मंदिर है. बुजुर्गों की माने, तो शिवलिंग का निर्माण विश्वकर्मा भगवान द्वारा निर्मित है. यहां मंदिर निर्माण के लिए पत्थरों में बनायी गयी आकृति देखी जा सकती है. यहां पर सैकड़ों शिवलिंग हैं. मंदिर के चारों ओर से पहाड़ों व जंगलों से घिरा हुआ है, जो काफी रमणीय है. यह मंदिर रांची-सिमडेगा सड़क से एक किमी दूरी पर स्थित है. यह मंदिर आस्था का केंद्र है. कहा जाता है कि यहां स्वयं भगवान का वास है. यहां दिल से मांगी गयी हर मुराद पूरी होती है.

डीडीसी के निर्देशानुसार मंदिर में क्या-क्या काम होगा, उसे सूचीबद्ध कर लिया गया है. साथ ही योजनाओं का प्राक्कलन बनाया गया है. स्वीकृति के बाद टेंडर निकाल कर जल्द महादेव कोना में विकास का काम शुरू कर दिया जायेगा.

पवन खलखो (इंजीनियर, गुमला)

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel