रायडीह. सुरसांग थाना के लोरंगा गांव के 26 वर्षीय युवक मिरास लकड़ा का हाथ शुक्रवार को धान मिसाई करने के दौरान थ्रेशर मशीन में घुस गया. इसमें उसके हाथ की हथेली जख्मी हो गया है और उंगली कट गयी. परिजन आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल गुमला लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया.
कार की चपेट में आने से स्कूटी सवार घायल
पालकोट. प्रखंड के नाथपुर के समीप अज्ञात कार की चपेट में आने से स्कूटी सवार 30 वर्षीय तिर्रा गुमला निवासी बंटी साहू गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे उप स्वास्थ्य केंद्र बसिया लाया गया, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया. फिलहाल सदर अस्पताल में चिकित्सकों की देख-रेख में इलाज चल रहा है. वह अपने नानी के घर लैवाकेरा गया था, जहां से शुक्रवार दोपहर घूमने के लिए स्कूटी से निकाला. इस दौरान नाथपुर के समीप अज्ञात कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया.
बाइक सवार गिर कर घायल
गुमला. उर्मी बाइपास पिकेट के समीप गुमला से जा रहे है टीवीएस सवार केसीपारा बरवाटोली निवासी 55 वर्षीय सुकरा उरांव को अज्ञात वाहन ने धक्का मार कर भाग गया, जिससे सुकरा उरांव घायल हो गया. उसे इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

