12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला पुलिस बल और आइआरबी के सात जवान कोरोना संक्रमित

आम जनता, स्वास्थ्यकर्मी, बैंककर्मी, इंजीनियर, संवेदक के बाद अब पुलिस विभाग तक कोरोना संक्रमण पहुंच गया है. शनिवार को जिले में पुलिस के सात जवान कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसमें चार जिला पुलिस बल व तीन जवान आइआरबी के हैं. कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद इन सातों जवानों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. वहीं इन सातों जवानों के संपर्क में आने वाले सभी पुलिसकर्मी व जवानों को सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

  • गुमला जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 53 है.

  • जिसमें 50 मरीज गुमला व तीन मरीज रांची में इलाजरत हैं.

गुमला : आम जनता, स्वास्थ्यकर्मी, बैंककर्मी, इंजीनियर, संवेदक के बाद अब पुलिस विभाग तक कोरोना संक्रमण पहुंच गया है. शनिवार को जिले में पुलिस के सात जवान कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसमें चार जिला पुलिस बल व तीन जवान आइआरबी के हैं. कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद इन सातों जवानों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. वहीं इन सातों जवानों के संपर्क में आने वाले सभी पुलिसकर्मी व जवानों को सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

जिला पुलिस बल के जो चार जवान संक्रमित मिले हैं, वे जवान एसपी आवास के बैरक में ड्यूटी करते हैं, परंतु जवानों के संक्रमित मिलने के बाद पूरे बैरक को सैनिटाइज किया गया. साथ ही एसपी के आवासीय गोपनीय शाखा सहित जहां-जहां जवान गये हैं, उन सभी स्थानों को सैनिटाइज किया गया है. सिविल सर्जन डॉ विजया भेंगरा ने बताया कि पूर्व में आइआरबी का एक जवान संक्रमित मिला था, जिसके संपर्क में जो 14 जवान आये थे, उनका सैंपल जांच के लिए लिया गया था. टेस्ट में सात पुलिस कर्मी की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है.

जिले के चार संक्रमित ठीक होकर घर गये

गुमला जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के बीच कोविड अस्पताल गुमला में इलाजरत चार संक्रमित मरीज को स्वस्थ होने के बाद कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. सिविल सर्जन डॉ विजया भेंगरा ने बताया कि स्वस्थ हुए चार मरीजों में तीन पालकोट रोड बेहराटोली व एक व्यक्ति सिसई का निवासी है. चारों स्वस्थ मरीजों को कौशल नर्सिंग कॉलेज गुमला से आवश्यक सामग्री देकर होम कोरेंटिन के नियमों का पालन करने का निर्देश दिया गया है.

गुमला में 53 कोरोना के एक्टिव मरीज

डीपीआरओ देंवेद्रनाथ भादुड़ी ने बताया कि गुमला जिले में अबतक कोरोना संक्रमण के 178 मामले आये हैं, जिसमें सिसई और रायडीह प्रखंड के एक-एक मरीज की मृत्यु हो गयी थी. जिले में 125 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं. वर्तमान में कोरोना के 53 एक्टिव मरीज हैं, जिसमें 50 मरीज का गुमला व तीन मरीज का रांची में इलाज चल रहा है. सभी मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

उपायुक्त गुमला ने की लोगों से अपील

उपायुक्त गुमला शिशिर कुमार सिन्हा ने गुमला जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया है. इसके तहत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने-अपने प्रखंड में ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाने काे कहा है. उन्होंने आमलोगों से सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने, जब भी बाहर निकलें मास्क एवं फेस कवर का उपयोग करने, अपने घरों के आसपास साफ-सफाई रखने, बिना वजह घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है.

सभी जवान अपना मनोबल ऊंचा रखें : एसपी

गुमला एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने कहा है कि जो जवान संक्रमित मिले हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. जहां वे रहते थे और ड्यूटी करते थे, उन जगहों को सैनिटाइज कराया गया है. संक्रमित जवानों के संपर्क में आने वाले दूसरे जवानों का भी कोरोना सैंपल लेकर जांच कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. गुमला पुलिस लगातार ड्यूटी कर रही है. सात कोरोना संक्रमित मिलने के बाद भी पुलिस का काम प्रभावित नहीं होगा. सभी जवान मनोबल ऊंचा रख कर काम करें. अगर किसी में कोई लक्षण है, तो वे जवान जांच करा लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें