गुमला. बार एसोसिएशन गुमला के चुनाव की सरगर्मी तेज है. नामांकन करने व नामांकन पत्रों की जांच के बाद सभी उम्मीदवार वोटरों को रिझाने में लगे गये हैं. हालांकि चुनाव प्रचार के दौरान सभी उम्मीदवार अधिवक्ता अनुशासन का पूरा पालन कर रहे हैं. चुनाव मैदान में अध्यक्ष पद के तीन उम्मीदवार श्रवण साहू, नंदलाल व रवींद्र कुमार सिंह हैं. तीनों उम्मीदवारों ने वोट प्राप्त करने के लिए अपनी ताकत झोंक दी है. साथ ही वोटरों के पास जाकर वोट मांग रहे हैं. प्रभात खबर ने तीनों उम्मीदवारों से उनके चुनावी मुद्दों पर बात की. प्रस्तुत है दुर्जय पासवान की रिपोर्ट.
बार का अनादर बर्दाश्त नहीं करेंगे : रवींद्र
उम्मीदवार रवींद्र कुमार सिंह ने अपने चुनावी मुद्दों के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि बार व बेंच बराबर है. लेकिन अक्सर देखा गया है बार का अनादर बेंच द्वारा किया जाता है. बेंच द्वारा बार को जिस प्रकार अनादर किया जाता है, उस पर अंकुश लगाने का प्रयास करेंगे. बेंच द्वारा अधिवक्ताओं को पूरा सम्मान मिले, ऐसी व्यवस्था करायेंगे. बार का किसी प्रकार का अनादर बर्दाश्त नहीं करेंगे. इसके अलावा बार भवन में जो भी कमियां हैं, उन कमियों को दूर करेंगे. सभी अधिवक्ताओं को साथ लेकर चलते हुए उनके विचारों व सोच के माध्यम से बेहतर काम करने का प्रयास करेंगे. बार भवन में अभी भी कई समस्याएं हैं. इसके अलावा अधिवक्ताओं को भी कई प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ता है. उन समस्याओं को दूर किया जायेगा.
बार के लिए मेरा काम बोलता है : नंदलाल
उम्मीदवार नंदलाल ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद वकीलों की शिकायतों को सुन निवारण करना है. हाई टेक व डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना करेंगे. बेहतर पार्किंग सुविधा की व्यवस्था करना होगी. शौचालय व परिसर के रख-रखाव और स्वच्छता पर ध्यान रहेगा. कैंटीन की स्थापना करायेंगे. युवा वकीलों के लिए बैठने की व्यवस्था होगी. बार एसोसिएशन में लिफ्ट व बार एसोसिएशन में वाई-फाई की सुविधा करायी जायेगी, ताकि वकीलों को काम करने में आसानी हो. बार परिसर में पेयजल की सुविधा करायेंगे. अधिवक्ताओं के लिए मेडिक्लेम को बढ़ाने का प्रयास करेंगे. मेरी जीत आपकी व अधिक सेवा करने की दिशा में एक कदम मात्र होगी. कहा कि मेरा काम बोलता है. मैंने पहले भी कई काम किये हैं. चुनाव जीतने के बाद फिर से कई काम करेंगे.
चुनाव जीतने के बाद मेरा काम दिखेगा : श्रवण
उम्मीदवार श्रवण साहू ने कहा कि वे लगातार बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों पर रह कर अधिवक्ताओं के लिए काम करते रहे हैं. नौ बार चुनाव लड़ा हूं, जिसमें हर बार सदस्य, दो बार ज्वाइंट सचिव, दो बार उपाध्यक्ष व वर्तमान में कार्यवाह अध्यक्ष हूं. श्री साहू ने कहा कि मैं शुरू से अधिवक्ताओं के हित, सुरक्षा व मान सम्मान लिए काम करते आया हूं. भविष्य में भी करता रहूंगा. बार व बेंच का तालमेल बना रहे, ऐसी व्यवस्था में करूंगा. बार भवन में अधिवक्ताओं को जो असुविधाएं होती हैं, उनका समाधान करेंगे. सौहार्द वातावरण के साथ सभी अधिवक्ताओं को साथ लेकर चलेंगे. बार भवन पानी, बिजली, पार्किंग की व्यवस्था, डिजिटल लाइब्रेरी की व्यवस्था समेत कई बेहतरीन काम करने की योजना मैंने बनायी है. चुनाव जीतने के बाद मेरा काम दिखेगा.
मतदान 24 नवंबर को
चुनाव पदाधिकारी हीरा नाग व तापस कुमार लाल ने कहा कि 24 नवंबर को मतदान होगा. मतदान सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा. मतदान समाप्त होने के बाद 3.30 बजे से मतगणना शुरू की जायेगी और देर शाम तक विजेता उम्मीदवारों की घोषणा की जायेगी. चुनाव की सभी प्रक्रिया बार एसोसिएशन भवन गुमला में होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

