14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्काउट-गाइड प्रशिक्षण का हुआ समापन

बिशुनपुर प्रखंड के स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में तीन दिनी स्काउट गाइड प्रशिक्षण का समापन हुआ

प्रशिक्षण छात्रों के भविष्य के लिए एक मजबूत आधार तैयार करेगा 6 गुम 7 में संबोधित करते वक्ता 6 गुम 8 में प्रमाण पत्र के साथ स्काउट गाइड के छात्र प्रतिनिधि, बिशुनपुर बिशुनपुर प्रखंड के स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में तीन दिनी स्काउट गाइड प्रशिक्षण का समापन हुआ. प्रशिक्षण में छात्रों ने स्काउट व गाइड की गतिविधियों का प्रशिक्षण प्राप्त किया. जिसमें टेंट लगाना, प्राथमिक चिकित्सा, आग से बचाव व कैंपिंग तकनीकें शामिल थीं. यह प्रशिक्षण छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अनुभव रहा. जिसमें उन्होंने न केवल व्यावहारिक कौशल सीखे. बल्कि टीम वर्क, अनुशासन व नेतृत्व जैसे महत्वपूर्ण गुणों का भी विकास किया. प्रशिक्षण स्टेट ट्रेनर सुभाष कुमार व उनके अन्य सहयोगियों के द्वारा दिया गया. मुख्य अतिथि हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड की राज्य सचिव शांति कुमारी ने कहा कि इस प्रशिक्षण से छात्रों ने केवल स्काउटिंग के मूल सिद्धांतों को सीखा है. बल्कि टीम वर्क, अनुशासन व नेतृत्व जैसे महत्वपूर्ण गुणों का भी विकास किया है. उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण छात्रों के भविष्य के लिए एक मजबूत आधार तैयार करेगा. और उन्हें जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करेगा. विशिष्ट तिथि जनार्दन भगत ने विद्यालय में आयोजित प्रशिक्षण की सराहना की. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित छात्र छात्राएं दूसरे बच्चों को भी टीमवर्क व अनुशासन जैसे महत्वपूर्ण कौशल को साझा करेंगे. निश्चित रूप से बाकी बच्चों को भी इससे फायदा मिलेगा. विद्यालय के डायरेक्टर बिंदेश्वर साहू ने कहा कि यह प्रशिक्षण छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा. उन्होंने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य छात्रों को न केवल शिक्षा प्रदान करना है. बल्कि उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए भी तैयार करना है. प्रशिक्षित छात्रों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी. मौके पर वॉइस एचएम झुमरानी देवी, जयपाल बरवा, प्रतीक खलखो, रेणु देवी, कुसुम बैक, चेतना भारती, कल्पना कुमारी, दीपिका कुमारी, बासिल उरांव सहित विद्यालय के शिक्षक व कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel