गुमला. सूरत के ग्रीनलैंड रिसॉर्ट में 20 वर्षों से राष्ट्रीय एकात्मकता को समर्पित संस्था भारत भारती के तत्वावधान में प्रथम बार पूर्व सैनिकों का एक ऐतिहासिक व अविस्मरणीय समागम आयोजित किया गया. इसमें देश के 22 राज्यों के लगभग 70 नगरों से सेवानिवृत्ति के बाद भी सामाजिक व राष्ट्रहित में सक्रिय भूमिका में निभाने वाले लगभग 200 पूर्व सैनिकों ने भाग लिया. यह झारखंड के लिए गर्व का विषय है कि इस समागम में रांची के एयर वेटरन अनिरुद्ध सिंह व जमशेदपुर के नौसेना वेटरन सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में राज्य के पांच शहरों से सर्वाधिक 29 सदस्यों ने भाग लिया. इसमें गुमला से चार वीर नारियां समेत 11 वीरांगनाओं की भी भागीदारी रही. यह किसी नागरिक मंच द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सैनिकों के सम्मान में एक अनोखा कार्यक्रम था. कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्र सेवा में योगदान देने वाले पूर्व सैनिकों को सम्मानित करना तथा विशेषकर देश की युवा पीढ़ी में राष्ट्रीयता, राष्ट्रभक्ति, राष्ट्रनिष्ठा, भारतीय संस्कार का बीजारोपण करना, राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करना, अनुशासन का पाठ पढ़ाना आदि था, ताकि हम एक भारत श्रेष्ठ भारत का निर्माण कर सके. गुमला से समागम में पहुंची वीर नारियों व वीरांगनाओं ने राष्ट्र भक्ति के गीत और पारंपरिक करम गीत और नृत्य से सभी को मंच पर झूमने को मजबूर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

