गुमला. गुमला के सिसई प्रखंड स्थित मुरगू गांव में कथा कराने के नाम पर तपेश्वर महाकाल सेवा ट्रस्ट ने 36 लाख रुपये की ठगी आरोप लगाया है. यह मामला जिला उपभोक्ता आयोग पहुंच गया है. कोर्ट में इस संंबंध में परिवाद पत्र दायर किया गया है. उपभोक्ता आयोग में दर्ज केस में एक बड़े कथावाचक समेत नौ लोगों पर ठगी करने का आरोप लगा है. तपेश्वर महाकाल सेवा ट्रस्ट, डीएसपी रोड गुमला के मनोज राम विश्वकर्मा ने परिवाद दायर करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है. मनोज राम विश्वकर्मा के अनुसार, 11 मई से लेकर 17 मई 2025 तक सिसई प्रखंड के मुरगू गांव में कथा होनी थी. इस सात दिवसीय कथा को लेकर वृहत रूप से तैयारी चल रही थी. प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया था. कथा कराने के लिए एनओसी भी प्रशासन ने दे दिया था. कथा में प्रतिदिन एक लाख से अधिक लोगों की भीड़ की उम्मीद थी. इसलिए मुरगू गांव में 107 एकड़ भूमि एक महीने के लिए कथा आयोजन समिति (तपेश्वर महाकाल सेवा ट्रस्ट) ने लीज पर लिया था. इसके लिए 16 अप्रैल 2025 को रंजीता वर्मा व सुरेश वर्मा ने मुरगू गांव पहुंच कर कथा स्थल का निरीक्षण कर तैयारी की जानकारी भी ली. लेकिन अचानक से कथा को स्थगित कर दिया गया. इसके बाद जब आयोजन समिति ने पुन: कथा कराने के लिए समय मांगा गया, तो उन्होंने इंकार कर दिया. इसके बाद तपेश्वर महाकाल सेवा ट्रस्ट ने केस किया है.
ऑपरेशन सिंदूर के कारण स्थगित हुई थी कथा
जिस वक्त मुरगू गांव में कथा का समय तय हुआ और कथा की पूरी तैयारी हो गयी. उसी समय भारतीय सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया. ऑपरेशन सिंदूर को देखते हुए मुरगू गांव में कथा स्थगित कर दी गयी थी. प्रशासन ने इस संबंध में पत्र भी जारी किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

