गुमला. जिले के युवाओं को वैश्विक स्तर पर सुरक्षित व सम्मानजनक रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला कल्याण विभाग के नेतृत्व में संचालित कल्याण गुरुकुल गुमला में अंतरराष्ट्रीय ट्रेड प्रशिक्षण व प्लेसमेंट कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. कार्यक्रम सोभा दुबई, वोल्टास दुबई समेत कई प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के सहयोग से संचालित किया जा रहा है, जहां प्रशिक्षित भारतीय युवाओं को विभिन्न तकनीकी भूमिकाओं में चयनित कर रोजगार प्रदान कर रही है. जिला कल्याण पदाधिकारी आलोक रंजन ने बताया कि कल्याण गुरुकुल के कार्यक्रम से चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह लगभग 30 से 40 हजार रुपये समकक्ष आय प्राप्त होने की संभावना है. यह अवसर विशेष रूप से उन परिवारों के युवाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिनकी वार्षिक आय 50 हजार रुपये से कम है और जो स्थायी व उच्च आय वाले रोजगार की तलाश में हैं. उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप प्रशिक्षित करने की व्यवस्थित व्यवस्था, साक्षात्कार तैयारी व प्लेसमेंट सहायता के कारण यह कार्यक्रम गुमला के युवाओं के लिए वैश्विक अवसरों के द्वार खोल रहा है. कार्यक्रम में नामांकन के लिए 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद उम्मीदवारों को दुबई की प्रतिष्ठित कंपनियों में चयनित होने का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें सुरक्षित, नियमित व पेशेवर वातावरण में काम करने का अनुभव प्राप्त होगा. उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी कल्याण गुरुकुल गुमला से सीधे संपर्क कर सकते हैं. अधिक जानकारी व किसी भी प्रकार की सहायता के लिए प्रेझा फाउंडेशन की हेल्पलाइन संख्या 6204800180 उपलब्ध है. उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

