19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश ने मचायी तबाही,तीन डायवर्सन बहे

गुमला में तीन दिनों से बारिश हो रही है. बारिश ने गुमला में भारी तबाही मचायी है

प्रतिनिधि, गुमला गुमला में तीन दिनों से बारिश हो रही है. बारिश ने गुमला में भारी तबाही मचायी है. बसिया, भरनो व बिशुनपुर प्रखंड में डायवर्सन बह गया है. जिससे आवागमन प्रभावित है. वहीं दो दर्जन से अधिक कच्ची मिट्टी का घर ध्वस्त हो गया. जिनके घर ध्वस्त हुए हैं. उन लोगों को इस बारिश में रहने में परेशानी हो रही है. कई लोगों ने दूसरे घरों में आश्रय लिया है. पोकटा नदी में डायवर्सन बहने से सिसई व बसिया प्रखंड का संपर्क कट गया है. रायडीह प्रखंड के मरियमटोली में विशाल पेड़ सड़क पर गिर गया. जिससे रायडीह व चैनपुर का संपर्क घंटों तक कटा रहा. बारिश के बाद सभी नदियां उफान पर है. बसिया व नागफेनी से बहने वाली दक्षिणी कोयल नदी का जलस्तर बढ़ गया है. पुल तक नदी का पानी छूने लगा है. ये दोनों पुल नेशनल हाइवे पर है. बिशुनपुर : बारिश के कारण नरमा गांव में डायवर्सन बहा प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना के तहत नरमा गांव के समीप पुलिया निर्माण को लेकर बनाये गये डायवर्सन बारिश से बह गया है. जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है. नरमा के पंचायत समिति सदस्य धर्मेंद्र उरांव ने कहा कि पुलिया निर्माण कर रहे संवेदक को पूर्व में ही मजबूत डायवर्सन निर्माण करने की बात कही गयी थी. परंतु संवेदक द्वारा कच्ची मिट्टी एवं सीमेंट के बोरी में बालू भरकर डायवर्सन बनाया गया. जिस कारण थोड़ी सी बारिश में डायवर्सन बह जा रही है. बसिया : पोकटा नदी में बना डायवर्सन बहा बसिया व सिसई मुख्य पथ पर पोकटा नदी का डायवर्सन भारी बारिश के कारण बह गया. जिस कारण दर्जनों गांव का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूट गया. पोकटा नदी का पुल पिछले वर्ष भी बह गया था. इसके बाद विनोद जैन कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा सिसई बसिया सड़क का निर्माण किया जा रहा है. यहां बता दें कि सिसई व बसिया सड़क का काम अब तक कई जगह बाधित है. भरनो. प्रखंड के पड़कीटोली गांव में लगातार हो रहे बारिश के कारण किसान दुर्गा उरांव का घर ध्वस्त हो गया. घटना शाम 7.00 बजे की है. घटना के वक्त घर में दुर्गा उरांव के अलावा अन्य सदस्य भी थे. घर का दीवार गिरने से दुर्गा उरांव उम्र 55 वर्ष दब गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों और स्थानीय लोगों ने उसे बाहर निकाला और भरनो अस्पताल पहुंचाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें