9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विकास का सुनहरा अवसर प्रदान कर रहा है युवा महोत्सव : डॉक्टर गुरुचरण

महिला महाविद्यालय गुमला में आयोजित तीन दिवसीय युवा महोत्सव संपन्न

गुमला. महिला महाविद्यालय गुमला (करमडीपा) में आयोजित तीन दिवसीय युवा महोत्सव का समापन रविवार को हुआ. महोत्सव के अंतिम दिन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. निबंध व भाषण प्रतियोगिता में कुमकुम कुमारी, वाद-विवाद में सुरैया नाज व कल्याणी कुमारी, क्विज में किरण कुमारी, खुशबू भगत, सुरैया नाज व कुमकुम कुमारी, एकल गायन में कल्याणी कुमारी, एकल नृत्य में रजनी उरांव, समूह नृत्य में राखी कुमारी ग्रुप, पेंटिंग में बरतिला तिर्की, रंगोली में ग्रुप थ्री, 100 मीटर दौड़ में सोनी कुमारी, कबड्डी में झांसी की रानी विजेता टीम को मेडल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि रांची विवि के रजिस्ट्रार डॉ गुरुचरण साहू ने पुरस्कृत किया. मौके पर डॉ गुरुचरण साहू ने कहा कि किसी भी नव स्थापित संस्थान के लिए इस प्रकार का आयोजन आसान नहीं होता. सीमित संसाधनों के बावजूद इस प्रकार का आयोजन करना निश्चित रूप से महाविद्यालय परिवार के सदस्यों में दृढ़ इच्छा शक्ति, उत्साह, मनोबल, सहयोग तथा एकता को दर्शाता है. युवा महोत्सव एक मंच है, जिसमें विद्यार्थियों को अपने व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास का सुनहरा अवसर मिलता है. इससे पूर्व महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर सीमा ने सभी आगत अतिथियों का स्वागत किया. उन्होंने युवा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया. मंच संचालन छात्रा सुरैया नाज व धन्यवाद ज्ञापन डॉ आशुतोष कुमार ने किया. मौके पर डॉक्टर दिलीप प्रसाद, पूर्व प्राचार्य डॉ डीपी गुप्ता, प्राचार्य डॉ बीएन मिश्रा, प्राचार्य प्रोफेसर अमिताभ भारती, प्रोफेसर अमर ज्योति खलखो, डॉ कंचन, इसाबेला, डॉ गजनाफर अली, नीलम एक्का, देवेंद्र साहू, आलोक कुमार, राजेश मिश्रा, लाजरूस, फिलिस्ता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel