गुमला. गुमला पॉलिटेक्निक कॉलेज में कमिंस इंडिया लिमिटेड की तरफ से सोमवार को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में झारखंड के 16 पॉलिटेक्निक कॉलेजों से 510 छात्रों ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के सेमिनार हॉल में प्री-प्लेसमेंट टॉक के साथ हुई, जहां कमिंस इंडिया लिमिटेड की मानव संसाधन टीम ने छात्रों को कंपनी, कंपनी की कार्य संस्कृति व कैरियर की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी. टीम के प्रमुख प्रतिनिधि अदनान मोहम्मद द्वारा बताया गया कि कमिंस इंडिया लिमिटेड तीन प्राथमिक व्यावसायिक इकाइयों यथा इंजन, पावर सिस्टम व वितरण में काम करता है, जो ऑटोमोटिव क्षेत्र के लिए डीजल व प्राकृतिक गैस इंजन एवं जनरेटर व पावर सिस्टम का निर्माण करता है. 1962 में स्थापित यह कंपनी लगभग 30 बिलियन डॉलर के वार्षिक राजस्व के साथ अपने क्षेत्र में लगातार अग्रणी रहा है. गुमला पॉलिटेक्निक कॉलेज के निदेशक अभिजीत कुमार ने पूल कैंपस ड्राइव में ऑनलाइन सहभागिता निभायी. उन्होंने छात्रों की सफलता को बढ़ावा देने व राष्ट्रीय रोजगार सृजन में गुमला जिले की प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की. कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर शिबा नारायण साहू ने छात्रों की मेहनत की सराहना की. उन्होंने कहा कि हम अपने छात्रों को सर्वश्रेष्ठ करियर के अवसर प्रदान करने व पेशेवर दुनिया में उनकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. कंपनी द्वारा संभावित भर्ती के लिए उम्मीदवारों का मूल्यांकन करने के लिए तकनीकी व मानव संसाधन साक्षात्कार का आयोजन किया. साक्षात्कार में चयन प्रक्रिया के परिणाम 19 फरवरी तक छात्रों को ईमेल के माध्यम से सूचित किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज के प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी अजीत कुमार शुक्ल, प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी ब्रोतीश पालित समेत कॉलेज के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष व संकाय सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है