गुमला. गुमला थाना के भलदम चट्टी निवासी 27 वर्षीय प्रगण उरांव की अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. गोली सीने में मारी गयी है. पुलिस ने उसका शव गुमला शहर से चार किमी दूर चंदाली स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के पीछे सुनसान खेत से बरामद किया है. परिजनों के अनुसार जमीन विवाद में प्रगण उरांव की हत्या हुई है. शव बरामद करने के बाद गुमला थाना की पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक के भाई मनोज उरांव ने बताया कि टोटो में मेला लगा था. शनिवार को प्रगण उरांव अपने गांव के ही दोस्तों के साथ लाहटोंगरी मेला देखने टोटो गया था, जहां से मेला देखने के बाद शाम को घर लौटा. खाना खाने के बाद रात के करीब आठ बजे फोन आने पर वह घर से अकेले निकला. इसके बाद वापस नहीं आया और रविवार की रात को पुलिस ने उसका शव डीएवी पब्लिक स्कूल के पीछे स्थित खेत से बरामद किया है. भाई ने कहा कि जमीन विवाद में प्रगण की हत्या की गयी है. मृतक छह भाई-बहनों में मंझला था. इधर, गुमला थाना के एसआइ विनय कुमार महतो ने बताया कि प्रथम दृष्टया में देखने से गोली मार कर हत्या करना प्रतीत होता है. सोमवार को पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा मामले की छानबीन में जुट गयी है. वहीं डॉक्टर असीम मिंज ने सीने पर गोली छलनी करते हुए पार होने की पुष्टि की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

