गुमला.
रायडीह प्रखंड की कोब्जा पंचायत अंतर्गत ग्राम आंवरा लोंगरा के ग्रामीण गांव में व्याप्त पानी, बिजली व सड़क जैसी समस्याओं को दूर करने की मांग को लेकर बार-बार उपायुक्त गुमला कार्यालय का चक्कर लगाने को विवश हैं. आंवरा लोंगरा गांव के ग्रामीण गांव में व्याप्त समस्याओं को दूर करने की मांग को लेकर पहली बार 21 जनवरी 2025 को उपायुक्त गुमला के साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस में पहुंचे थे, जहां ग्रामीणों ने उपायुक्त के समक्ष गांव की समस्याओं को रखते हुए निदान करने की मांग की थी. उस समय उपायुक्त ने आश्वासन दिया था कि गांव की समस्याओं को दूर किया जायेगा. इसके बाद परियोजना निदेशक आइटीडीए ने आंवरा लोंगरा गांव का दौरा किया गया. उक्त दौरे में परियोजना निदेशक द्वारा गांव की समस्याओं से रूबरू होने के बाद समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया गया. इसके बावजूद अभी तक गांव में पानी, बिजली व सड़क की समस्या जस की तस है. इधर गांव की समस्याओं को दूर नहीं होता देख गांव के ग्रामीण मंगलवार को साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस में दोबारा पहुंचे, जहां इंद्रवती देवी, भीम सिंह, सुधीर कुजूर, कमल किशोर किसान आदि ग्रामीणों ने बताया कि उपायुक्त गुमला से पहली मुलाकात में उन्हें गांव की समस्याओं से अवगत कराया गया था. इसके बाद परियोजना निदेशक आइटीडीए द्वारा गांव का दौरा किया गया. लेकिन अभी तक गांव की एक भी समस्या का समाधान नहीं हो सका है. अभी गर्मी का मौसम आ रहा है. इस मौसम में गांव में पेयजल की भारी समस्या हो जाती है. गांव में न चापानल है और न ही कुआं है. गांव से लगभग तीन किमी दूर स्थित शंख नदी का पानी पीने के लिए लाते हैं, जो गंदा रहता है. लेकिन मजबूरी में वही पानी पीते हैं. इसके अलावा गांव में दो जगहों पर गड्ढा खोद कर डाड़ी बनाये हैं. लेकिन दिन-ब-दिन बढ़ रही गर्मी के कारण डाड़ी में पानी जमा नहीं हो पा रहा है. अभी गांव की सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है. ग्रामीणों ने कहा कि गांव के लोगों को प्रशासन से उम्मीद है. लेकिन प्रशासन से सिर्फ आश्वासन मिल रहा है. ऐसा न हो कि प्यासे मरने की नौबत आ जाये. ग्रामीणों ने उपायुक्त ने गांव में पेयजल सुविधा के लिए डीप बोरिंग कराने की गुहार लगायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है