15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर में विक्षिप्त का उत्पात और आवारा कुत्तों का आतंक

विक्षिप्त युवक से महिलाएं व राहगीर अधिक परेशान

गुमला. गुमला शहर के लोग इन दिनों डर के साये में जी रहे हैं. डर का कारण विक्षिप्त युवक का उत्पात व कुत्तों का आतंक है. खासकर लड़कियां व युवतियां अधिक परेशान हैं. क्योंकि शहर में एक विक्षिप्त युवक घूम रहा है, जो राह में चलने वाली युवतियों व महिलाओं से छेड़खानी करता है. चार दिन पहले इस प्रकार की हरकत के कारण एक विक्षिप्त को लोगों ने पीटा था. परंतु प्रशासन ने विक्षिप्त को शहर से हटा कर सुरक्षित स्थान पर रखने की व्यवस्था नहीं की, जिसका परिणाम है कि विक्षिप्त युवक अब हर दिन किसी ने किसी के साथ छेड़खानी कर रहा है. यहां तक की राहगीरों पर अचानक हमला भी कर रहा है. स्थिति यह है कि विक्षिप्त को देखते ही लोग भागने लगते हैं. विक्षिप्त के डर से भागने के क्रम में शहर के मेन रोड, जशपुर रोड, सिसई रोड, पालकोट रोड व लोहरदगा रोड में सड़क हादसे होने का भी डर है. पूर्व वार्ड कमिश्नर योगेंद्र प्रसाद साहू ने कहा है कि गुमला में एक मानसिक रोगी युवक घूम रहा है. यह युवक अक्सर लोगों पर हमला कर रहा है. कभी राहगीर पर हाथ चला देता है, तो कभी डंडा लेकर घूमता है और डंडा से भी लोगों को मारता है. उन्होंने गुमला प्रशासन से मानसिक रोगी युवक को मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराने की मांग की है. श्री साहू ने कहा है कि शहर में जहां-जहां मानसिक रोगी है, सभी को शहर से हटाया जाये. उनके इलाज के लिए मानसिक अस्पताल या तो किसी सुरक्षित स्थान पर रखा जाये. अगर प्रशासन इस पर जल्द पहल नहीं करता है, तो मानसिक रोगी लोगों से शहर में कोई बड़ा हादसा हो सकता है. आवारा व पागल कुत्तों का आतंक : शहर में बीते एक सप्ताह से आवारा व पागल कुत्तों का आतंक है. एक सप्ताह पहले दो दर्जन लोगों को एक पागल कुत्ते ने काटा था, जिसका इलाज गुमला सदर अस्पताल में हुआ था. अभी भी कई लोगों का रेबिज इंजेक्शन पड़ रहा है. इधर मंगलवार को भी गुमला शहर के सिसई रोड व गांधी नगर में एक पागल कुत्ते ने आधा दर्जन लोगों को निशाना बनाते हुए काट लिया. एक बच्चे को तो कुत्ते ने पटक दिया, जिससे वह घायल हो गया. इलाज के बाद सभी लोगों की स्थिति ठीक है. परंतु जिस प्रकार शहरी क्षेत्र में पागल कुत्ते लोगों को काट रहे हैं. अगर प्रशासन इन कुत्तों को पकड़ कर इलाज नहीं किया, तो गुमला में पागल कुत्तों के कारण लोग घर से नहीं निकलेंगे. यहां तक की शहर के मुख्य मार्गों के अलावा मोहल्लों के गलियों में झुंड में आवारा कुत्ते घूम रहे हैं, जिससे लोग डरे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel