गुमला. शहर के खड़ियापाड़ा स्थित बज्म-ए-रब्बानी एजुकेशनल फाउंडेशन गुमला के कोचिंग सेंटर में गुरुवार को एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव व डीएसइ नूर आलम खां ने बच्चों के साथ सीधा संवाद कर आवश्यक सुझाव दिये, ताकि कोचिंग में पढ़ रहे बच्चों का भविष्य बेहतर हो सके. कोचिंग सेंटर के बच्चों से सवाल जवाब किया गया. बेसिक शिक्षा का ज्ञान दिया गया. एसडीपीओ ने कहा कि मुश्किलें रुकावट नहीं, आपको और मजबूत बनाने का जरिया है. हर समस्या अपने साथ समाधान लाती है. बस देखने की नजर चाहिए. हार का डर मत पालो. कोशिश छोड़ना ही असली हार है, जो कठिनाइयों से भागता है. सफलता हमेशा उससे दूर रहती है. इस उम्र में आप सभी को अधिक मेहनत कर पढ़ाई करने की जरूरत है, ताकि आपका आगे का जीवन बेहतर हो. डीएसइ नूर आलम खा ने कहा कि हम सभी को पढ़ाई के प्रति गंभीर होने की आवश्यकता है. जब तक हम किसी चीज को गंभीरता के साथ नहीं लेंगे. तब तक उस काम (पढ़ाई) को करने में मन नहीं लगेगा. बज्म-ए-रब्बानी एजुकेशनल फाउंडेशन द्वारा फ्री ऑफ कॉस्ट इतनी अच्छी पढ़ाई के लिए कोचिंग खोला गया है, जिसका आप सभी लाभ उठायें. बज्म-ए-रब्बानी एजुकेशनल फाउंडेशन के इंचार्ज शादाब रब्बानी ने बताया कि वर्ग आठवीं, नौवीं और 10वीं का निःशुल्क एडमिशन की प्रक्रिया शुरू है, जो छात्राएं एडमिशन लेना चाहती हैं. वे संपर्क कर सकते हैं. मौके पर एजुकेशन फाउंडेशन के इंचार्ज शादाब रब्बानी, तहसीन रब्बानी, उस्मान खान, आमिर रब्बानी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

