गुमला. सदर थाना की पुलिस ने गुरुवार को फरार वारंटियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन से अधिक अभियुक्तों को पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में प्रस्तुत कर गुमला जेल भेज दिया. इसमें किसी अभियुक्त पर आर्म्स एक्ट का आरोप है, तो किसी पर मारपीट करने तो किसी पर नाबालिग लड़की को भगाने व चोरी करने का आरोप है. इधर, अभियुक्तों के गिरफ्तारी के बाद उनके परिजन थाना के समीप मंडराते नजर आये, ताकि वे पूरे मामले को समझ सके. कई ऐसे भी मामले मिले, जिसमें परिजनों को यह भी पता नहीं कि उनके घर के सदस्य पर कोई केस है. परंतु थाना में दर्ज केस व कोर्ट से जारी वारंट के आधार पर पुलिस ने सभी मामलों में कार्रवाई की है. गिरफ्तार अभियुक्तों में केसीपारा गांव के लाहोर उरांव, चंदाली के महावीर, रामनगर के शिवशंकर, गुमला शहर के आंबेडकर नगर निवासी मो रेहान, करौंदी के प्रियरंजन, रकमसेरा गांव के नीलांबर व मुरकुंडा गांव से भी एक युवक को पकड़ा गया है.
पति की हत्या करने का लगाया आरोप
सिसई. थाना क्षेत्र के असरो तेतरटोली गांव निवासी गणेशमती देवी ने गांव के ही तीन लोगों पर अपने पति सूरज राम यादव की हत्या करने का आरोप लगा कर बुधवार को थाना में मामला दर्ज कराया है. दर्ज केस में असरो तेतरटोली गांव के स्व सरयू यादव के पुत्र दयानंद यादव, भोला यादव व भीष्म यादव को नामजद आरोपी बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

