गुमला. आतंकवादियों की करतूत के कारण पहलगाम में मारे गये निर्दोष लोगों के विरोध में अंजुमन इस्लामिया गुमला के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय ने शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद थाना रोड स्थित जामा मस्जिद से विरोध मार्च निकाल कर विरोध जताया. समाज के लोगों ने शोक प्रकट करते हुए हाथों में काली पट्टी बांध कर टावर चौक पहुंच कर दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि दी. अंजुमन इस्लामिया के सदर मुशाहिद आजमी ने कहा कि पहलगाम में आतंकियों द्वारा हमला कर 26 लोगों की हत्या कर दी गयी. यह बहुत दर्दनाक और दिल को झकझोर कर रख देने वाली घटना है. मुस्लिम समाज चाहती है कि इस तरह के हरकत करने वालों को किसी भी हालत में नहीं बख्शा जाये. घटना की अंजुमन इस्लामिया कड़े शब्दों में निंदा करती है और भारत सरकार और राज्य सरकार से यह मांग करती है कि आतंकवादियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो, ताकि कोई ऐसा फिर कायराना कार्य न हो सके. निवर्तमान नप उपाध्यक्ष कलीम अख्तर ने कहा है कि भारत सरकार आतंकवादियों पर लगाम लगायें और जो हमारे देश के भाईचारा और अखंडता को बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है, उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाये. पूरा मुस्लिम समुदाय इस हमले की निंदा करता है. मौके पर मोहम्मद लड्डन, अफसर आलम, सरवर आलम, खुर्शीद आलम उर्फ पप्पू, शहजाद अनवर, आदिल हुसैन, मोहम्मद असलम, मोहम्मद असलम, मोहम्मद मुन्ना, चांद चौधरी, शाहिद आलम, मोहम्मद शाहनवाज, नसीम खान, इरशाद अंसारी, मुश्ताक अंसारी, मंसूर खलीफा, मंसूब अंसारी, जहांगीर खान, तौफिक आलम, बिट्टू खान, शाहिद खान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

