बसिया. बसिया थाना के बनागुटू अंबाटोली गांव में चार वर्षीय मासूम बच्ची निशबी कुमारी की हत्या के विरोध में सोमवार को बनागुटू गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने ग्रामीण बसिया थाना पहुंच बच्ची के हत्यारे शशि पहान को गिरफ्तार कर जेल भेजते हुए कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग करने लगे. इसके बाद बीडीओ सुप्रिया भगत, इंस्पेक्टर गुलशन भेंगरा व थाना प्रभारी कृष्णा कुमार ने काफी समझाने और आश्वासन के बाद ग्रामीण वापस लौटे. इधर, पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद हत्या के आरोपी शशि पहान को जोलो गांव के समीप से गिरफ्त कर बसिया थाना लाया, जिससे पूछताछ की जा रही है. बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया गया है.
मां ने कहा, मेरी बेटी की हत्या के आरोपी को फांसी हो
घटना के बाद बच्ची की मां सरोज खड़ियाइन के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. उसने रोते हुए प्रशासन से मांग की कि मेरे पास इतने पैसे नहीं है कि मैं केस लड़ सकूं. मेरी बेटी के हत्यारे शशि पहान को मेरे हवाले कर दीजिए मैं खुद उसे सजा दूंगी या फिर आप उसे जितनी जल्दी हो सके फांसी कि सजा दिला दीजिए.
बिस्किट खिलाने के बाद कर दी हत्या
ग्रामीणों ने बताया कि हत्यारोपी शशि पहान का घर मृतका निशबी कुमारी के घर के बगल में ही है. इस कारण बच्ची का आना-जाना लगा रहता था. शनिवार को भी ग्रामीणों ने शशि को बच्ची के लिए बिस्किट, चॉकलेट आदि खरीदते देखा गया था. किसी को अंदेशा नहीं था कि शशि बच्ची का इतनी निर्मम तरीके से हत्या कर देगा. शनिवार की शाम को बच्ची के गायब होने के बाद उसके परिजन बच्ची की खोजबीन करने लगे, जबकि शशि अपने घर पर ही था. रविवार को वह घर से फरार हो गया. शाम को किसी ने जबरन शशि के घर का दरवाजा खोल कर अंदर देखा तो वहां निशबी का शव पड़ा था.
आंगन में शव को दफनाने वाला था आरोपी
बच्ची की हत्या के बाद शशि पहान ने अपने आंगन में एक गड्ढा खोदा था, ताकि बच्ची के शव को उसमें दफना कर सबूत मिटायी जा सके. रविवार को अगर परिवार वाले बच्ची के शव को बरामद नहीं करते, तो शशि उसे अपने आंगन में ही दफना देता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

