गुमला. उपायुक्त गुमला के नेतृत्व व प्रेरणा से जिले में बोर्ड परीक्षार्थियों के पूर्वाभ्यास के लिए संचालित हुए मॉक टेस्ट से छात्र व शिक्षकों में सजगता व उपस्थिति में सुधार देखा गया है. मॉक टेस्ट के रिजल्ट के लिए जिले के विभिन्न विद्यालयों में अभिभावक शिक्षक बैठक आयोजित कर टेस्ट के परिणाम घोषित करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है एवं 21 नवंबर 2025 तक चलेगी. सभी सीआरपी व बीआरपी को उनके साथ टैग उच्च व प्लस टू स्कूल के पीटीएम में भाग लेते हुए बच्चों की नियमित विद्यालय उपस्थिति एवं गृह कार्य के लिए अभिभावक जागरूकता समेत कमजोर चिह्नित बच्चों के लिए विशेष रेमेडियल कक्षा संचालन के निर्देश दिये गये हैं. इसके साथ ही बोर्ड परीक्षा टास्क फोर्स और शिक्षकों की कोर कमेटी के नेतृत्व में दैनिक अभ्यास हेतु प्रतिदिन जिला स्तर से सभी स्कूल को महत्वपूर्ण प्रश्न भेजने की व्यवस्था करायी जा रही है, जो अगले सप्ताह 24 नवंबर से शुरू होगी. इसके अंतर्गत सोमवार से शुक्रवार तक प्रतिदिन दो विषय के 20 वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं चार पांच लघु तथा दीर्घ उतरीय प्रश्न भेजे जायेंगे तथा बच्चों से गृहकार्य के रूप में इनका अभ्यास कराया जायेगा तथा प्रत्येक शनिवार को सामूहिक क्विज व आवश्यकता आधारित सुधार संबंधी कार्य कराये जायेंगे. डीइओ कविता खलखो ने बताया कि उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के नेतृत्व में आगामी बोर्ड परीक्षा में बेहतर परीक्षाफल के लिए सभी आवश्यक कार्य किये जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

