जारी. थाना क्षेत्र के बुमतेल गांव सह वर्तमान पता दाउद नगर गुमला निवासी अमृत कुजूर (45) की मौत कीटनाशक खाने से इलाज के क्रम में गुरुवार को सदर अस्पताल गुमला में हो गयी. गुमला पुलिस को सूचना मिलने पर एएसआइ अरविंद कुमार सदर अस्पताल पहुंच कर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में मृतक की पत्नी ने बताया कि उसका पति शराबी था. उसने शराब के नशे में कीटनाशक का सेवन करने से गंभीर हो गये थे. बुधवार की शाम को सदर अस्पताल गुमला में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत गुरुवार की सुबह हो गयी.
चहारदीवारी निर्माण में अनियमितता की शिकायत
पालकोट. प्रखंड कार्यालय की चहारदीवारी घेराव कार्य में संवेदक द्वारा लापरवाही बरतने का मामला प्रकाश में आया है. चारदीवारी घेराव कार्य की लापरवाही काम की सूचना सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि मनीष कुमार साहू को मिली, तो वे स्वयं प्रखंड कार्यालय में हो रहे चहारदीवारी घेराव को देखने पहुंचे. विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि ईंट की क्वालिटी बढ़िया नहीं है. चिमनी ईंट-भट्ठा के ईंट का उपयोग न कर बंगला भट्ठा का ईंट का उपयोग हो रहा है. इसके अलावा घेराबंदी कार्य में खाली स्थान पर किसी प्रकार की रिंग बांध कर घेरा को मजबूत करना चाहिए. वह काम बिल्कुल नहीं किया जा रहा है. साइड में काम देखने वाला साइड इंचार्ज नहीं है. विधायक प्रतिनिधि द्वारा कार्य का स्टीमेट मांगने पर नहीं दिखाया गया. इस तरह देखा जाये, तो प्रखंड कार्यालय का घेराबंदी कार्य में सिर्फ खानापूर्ति हो रही है. अगर सरकारी कार्य में घोर लापरवाही हुई, तो प्रखंड कार्यालय का काम सिर्फ दिखावा रह जायेगा. संवेदक अपना काम कर निकल जायेगा और इसका खामियाजा प्रखंड की आम नागरिकों को भुगतना पडे़गा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है