गुमला. भीम आर्मी भारत एकता मिशन गुमला के जिलाध्यक्ष कृष्णा नायक के नेतृत्व में बैठक हुई. बैठक में भीम आर्मी प्रदेश बैठक में प्रदेश अध्यक्ष द्वारा गाइड लाइन मिली थी. इसको बताते हुए जिले के विस्तार के लिए नये लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया. मौके पर अध्यक्ष कृष्णा नायक, प्रदेश उपाध्यक्ष यदुनंदन नायक, शंकर रजक, महादेव राम, राकेश राम, कृष्णा नगेशिया, कन्नीलाल, मनोज नायक, शिव कुमार मांझी, सूर्यदेव तुरी, प्रकाश लोहरा, रवि राम, अविरग नायक, अजय राम, विनोद उरांव, सूरज भगत, राम बड़ाइक, विनोद लोहरा आदि मौजूद थे.
जनजातीय बच्चों के बीच टीशर्ट वितरित
गुमला. मंईयां फाउंडेशन के निदेशक डॉ रंजना कुमारी ने बिशुनपुर गुमला के 150 जनजातीय बच्चों के बीच टीशर्ट का वितरण किया गया. मंईयां फाउंडेशन महिलाओं व बच्चों के सशक्तीकरण के लिए कार्य करती है. जनजातीय बच्चों का मनोबल ऊंचा रहे और वे आगे बढ़ें, यह इस संस्था का उद्देश्य है. विकास भारती के संयुक्त सचिव महेंद्र भगत, शिक्षा समन्वयक कुमकुम मैत्री, सीके शर्मा, रामकुमार चौधरी, योगेश राय मौजूद थे.
वॉलीबॉल क्लब चैंपियनशिप शुरू
गुमला. कार्तिक उरांव महाविद्यालय गुमला में जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन ने वॉलीबॉल क्लब चैंपियनशिप शुरू हुई. प्रतियोगिता में नौ टीम हिस्सा लिया. पहला मैच लकड़ा बद्रर्स ए बनाम जीजी स्कोयंड बेहराटोली के बीच खेला गया, जिसमें लकड़ा ब्रदर्स-ए की टीम विजयी बनी. दूसरा मैच एनडी ब्वॉय घाघरा बनाम टीम स्प्रीट गुमला के बीच खेला गया, जिसमें एनडी ब्वॉय घाघरा की टीम विजयी रही. वहीं तीसरा मैच तेली हॉस्टल बनाम वॉलीबॉल क्लब चंडाली के बीच खेला गया, जिसमें चंडाली की टीम विजयी रही. चौथा मैच बांसडीह बनाम भरनो के बीच खेला गया, जिसमें जिसमें बांसडीह की टीम विजयी रही. मौके पर डॉ सतीश कुमार गुप्ता, नेलशन, गंगेश्वर मिश्रा, सतीश चौधरी, उत्तम राम, मनोज कुमार, श्यामानंद सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है