गुमला. शहीद तेलंगा खड़िया क्रिकेट स्टेडियम में 20 फरवरी से जेएससीए अंतर जिला अंडर-23 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा. टूर्नामेंट के पहले मैच में पलामू व सिमडेगा जिले की टीम आमने-सामने होंगी. गुमला को मिली राज्य स्तरीय क्रिकेट मुकाबले की मेजबानी को लेकर जिला क्रिकेट संघ ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया. स्टेडियम की बेहतरीन साज-सज्जा के साथ साइड स्क्रीन व प्लेयर सीटिंग एरिया समेत अन्य सुविधाएं बहाल की गयी हैं. राज्य स्तरीय क्रिकेट आयोजन को लेकर जेएससीए द्वारा गुमला में प्रतिनियुक्ति टीआरडीओ पूर्व रणजी खिलाड़ी अनवर मुस्तफा, अंपायर ओपी राय, मनोरंजन कांजीलाल, स्कोरर संदीप रॉय व अनिकेतन राज के साथ एलओ अरुण राय गुमला पहुंच गये हैं. सेमीफाइनल तक गुमला में खेले जाने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग चरण में वेस्ट सिंहभूम, सिमडेगा, रामगढ़, दुमका, पलामू व खूंटी जिले की टीमें गुमला में मैच खेलेंगी. तीन मार्च को क्वार्टर फाइनल व पांच मार्च को सेमीफाइनल भी गुमला में होगा. जबकि सात फरवरी को स्टेट लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल बोकारो में होगा. यह जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव जीतेंद्र कुमार सिंह ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है