29.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

गुमला में डायन बिसाही के शक में तीन वृद्धों को पीटा बेहोश हुए तो मरा समझ छोड़ कर भाग गये

तीनों वृद्धों को लड़की के शव के समीप बैठा कर पीटा है. जब तीनों बेहोश हो गये तो हमलावरों को लगा कि तीनों वृद्ध मर गये हैं. इसलिए वे शव के पास ही तीनों वृद्धों को छोड़ कर हमलावर भाग गये. इस संबंध में सोमारी देवी ने बसिया थाना में लिखित आवेदन दी है.

गुमला : बसिया थाना के कुम्हारी गढ़टोली में डायन बिसाही के शक में तीन वृद्धों को बेरहमी से पीटा गया. इसमें एक महिला व दो पुरुष हैं. इन तीनों को गंभीर चोट लगी है. हमलावरों ने तीनों को मरा समझ कर छोड़ कर भाग गये. तीनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. गांव की एक 13 वर्षीय लड़की की बीमारी से मौत के बाद कुछ लोगों ने सोमारी देवी, गंदुर इंदवार व बुटन टेटे पर डायन बिसाही करने का आरोप लगाया.

तीनों वृद्धों को लड़की के शव के समीप बैठा कर पीटा है. जब तीनों बेहोश हो गये तो हमलावरों को लगा कि तीनों वृद्ध मर गये हैं. इसलिए वे शव के पास ही तीनों वृद्धों को छोड़ कर हमलावर भाग गये. इस संबंध में सोमारी देवी ने बसिया थाना में लिखित आवेदन दी है. जिसमें गांव के तीन लोगों तेतरू टेटे, उत्तम इंदवार व केरिओ इंदवार को आरोपी बनाया गया है. सोमारी के अनुसार इन्हीं लोगों ने तीनों वृद्धों को पीटा है.

सोमारी देवी ने बसिया थाना में लिखित आवेदन देकर डायन बिसाही का आरोप लगाकर जान मारने की नीयत से लाठी डंडे से मारपीट करने का आरोप लगाया है. आवेदन में उन्होंने गांव के तीन लोगों को आरोपी बनाया है. महिला ने कहा है कि 17 जुलाई की शाम 6.00 बजे सुरेश इंदवार की पुत्री केतकी कुमारी (15) की किसी बीमारी से मौत हो गयी थी. जिस कारण गांव के तीन लोग मेरे घर आये और मुझे और मेरे पति गंदुर इंदवार एवं गांव के बुटन टेटे को घर से निकाल कर सुरेश इंदवार के घर ले गये.

जहां केतकी कुमारी के शव के पास ले जाकर डायन बिसाही का आरोप लगाते हुए लाठी डंडे से पिटाई की. जिस कारण मेरे सिर व शरीर में चोट लगी. जिससे मैं बेहोश होकर गिर पड़ी. वहीं बुटन टेटे का सिर फट गया और बायां हाथ को तोड़ दिया. मेरे पति गंदुर इंदवार को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया. हम तीनों बेहोश होकर जमीन पर गिर गये, तो वे लोग मरा हुआ समझ कर वहां से भाग गये. घटना की सूचना जब हमारे घर वालों व ग्रामीणों को मिली, तो उनलोगों ने सुरेश इंदवार के घर से तीनों को उठा कर रेफरल अस्पताल बसिया में भर्ती कराया.

जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण बसिया में ही एक प्राइवेट क्लिनिक में इलाज करवाया. सोमारी देवी ने उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें