कामडारा. थाना क्षेत्र के चटकपुर निवासी सजीत कंडुलना ने हरियाणा के गुड़गांव में बीते चार सालों से बंधक बन कर काम कर रही अपनी बेटी सलोमी कंडुलना (21) को वापस घर लाने की गुहार कामडारा पुलिस से लगायी है. इस संबंध में सजीत ने कामडारा थाना में लिखित आवेदन दिया है. सजीत ने बताया कि उसकी बेटी सलोमी बीते चार साल पहले काम करने के लिए हरियाणा गयी थी. सलोमी हरियाणा के गुड़गांव में संदीप अग्रवाल नामक व्यक्ति के यहां काम कर रही है. सजीत ने बताया कि उसकी बेटी को आठ हजार रुपये प्रतिमाह मजदूरी देने की बात कह कर काम पर रखा गया है. लेकिन बीते चार सालों से वह अपनी बेटी से बात नहीं कर सका है. संदीप अग्रवाल द्वारा उसे उसकी बेटी से बात नहीं कराया जाता है. सजीत ने बताया कि उसकी बेटी अन्य दूसरे लोगों से फोन करवाती है और उसे लेने के लिए आने की बात कहती है. लेकिन संदीप अग्रवाल उसे उसकी बेटी से मिलने नहीं देता है. संदीप अग्रवाल सलोमी को बंधक बना कर काम करा रहा है. सजीत ने कामडारा पुलिस ने अपनी बेटी को सुरक्षित गांव लाने की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

