7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gumla News: 2 साल से परेशान 5 गांव के लोग, 2 गांव के लोगों ने लगा रखा है ये प्रतिबंध

Gumla News: हड़सरी और करमटोली गांव के लोग इलाके के 5 गांव के लोगों को लकड़ी काटने और पहाड़ पर जाने से मना करते हैं. इसका मुखर विरोध शुरू हुआ है. जानें क्या है पूरा मामला.

Gumla News|गुमला, दुर्जय पासवान : गुमला जिले में 2 गांव के लोगों ने 5 गांव के लोगों पर अपने गांव की सीमा में दाखिल होने पर रोक लगा दी है. जंगल से लकड़ी चुनने पर भी प्रतिबंध लगा रखा है. मामला डुमरी प्रखंड का है. प्रखंड मुख्यालय के नवाडीह, जितियाटोली, भेड़ीताल, बेलटोली, जिलिंगटोली गांव के लोगों का आरोप है कि जंगल से जलावन के लिए सूखी लकड़ी चुन लाते हैं. इस पर भी ग्रामीणों ने प्रतिबंध लगा दिया है. इन 5 गांव के लोगों ने अब इसका मुखर विरोध शुरू कर दिया है.

5 गांव के सैकड़ों लोगों ने जितियाटोली के आम बगीचा में की बैठक

इस मुद्दे पर गुरुवार को उन 5 गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों ने जितियाटोली गांव के आम बगीचा में बैठक की. इसकी अध्यक्षता प्रवीण कुमार तिर्की ने की. भेड़ीताल गांव की महिलाओं ने बताया कि हड़सरी और करमटोली गांव के लोग लकड़ी लाने और पहाड़ चढ़ने से मना करते हैं. गांव की सीमा पार नहीं करने दे रहे हैं. महिलाओं ने कहा है कि जिस जंगल में उन्हें घुसने से रोका जा रहा है, उसी जंगल में उनका खेत है. दूसरे गांव के लोगों का कहना है कि हमारे गांव की सीमा में कदम नहीं रखना है.

बड़ा कटरा और बेलटोली के लोग लड़ रहे हैं 5 गांव के लोगों से

कटरा गांव के लोग कहते हैं कि पहाड़ हमारा धन है. आप हमारे धन को काट नहीं सकते. मीना देवी ने कहा कि दो साल से यह लड़ाई चल रही है. बड़ा कटरा और बेलटोली के लोग लड़ रहे हैं. कटरा वाले लकड़ी लाने से मना करते हैं. छिप-छिपाकर किसी तरह से वे लकड़ियां लातीं हैं. उनका कहना है कि सूखी लकड़ी नहीं लायेंगे, तो क्या हम गैस से धान पकायेंगे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शादी विवाह में जंगल नहीं जायेंगे, तो शादी कैसे होगी – पंखरासियुस

पंखरासियुस ने कहा सीमांकन की बहुत बड़ी समस्या है. शादी विवाह में जंगल नहीं घुसेंगे, तो शादी कैसे होगी. राधे ने कहा कि दादा-परदादा के समय से ही हम जंगल जा रहे हैं. 2 साल से जंगल में नहीं जाने दिया जा रहा. ग्रामीणों की बात सुनने के बाद अध्यक्ष प्रबोध कुमार तिर्की ने कहा, ‘हम उरांव जनजाति के हैं. खेत का खतियान हमारे पास है. उसी प्रकार हर गांव के लिए जंगल का पर्चा दे दिया है. हम अपने जंगल से लकड़ी ला सकते हैं. शादी में मड़वा, दतुवन, पत्ता लाकर पत्तल बनाकर खाना खा सकते हैं. इस समस्या के समाधान के लिए गांव-गांव में समिति का गठन किया गया.’

समितियों का किया गया गठन, प्रवीण कुमार तिर्की बने अध्यक्ष

समिति में जिलिंगटोली से रेखा देवी, रंजीता देवी, संजीव भगत, मनोज उरांव, राधे उरांव, सिमजल उरांव, भेड़ीताल से नीचोत खलखो, गोस्नर बेक, फूल कुमारी, इमेल्दा टोप्पो, जितियाटोली से आगाथा लकड़ा, बिमला बाखला, पंखरासियुस मिंज, मारियानुष बाखला, नवाडीह से प्रवीण कुमार तिर्की, डेविड टोप्पो, एलबन टोप्पो, एलेक्जेंडर लकड़ा, सुखन साय को शामिल किया गया है. प्रवीण कुमार तिर्की को सर्वसम्मति से अध्यक्ष और विक्टोरिया बाखला को सचिव चुना गया. मौके पर सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें

Crime News: किराना दुकानदार और उसके बेटे का अपहरण कर रातभर गाड़ी में घूमते रहे अपराधी

धनबाद ITI के 1000 स्टूडेंट्स का भविष्य दांव पर, AI के जमाने में 63 साल पुरानी मशीनों से ले रहे ट्रेनिंग

रांची के अपर बाजार में 3 गोदामों में लगी भीषण आग, 2 करोड़ से अधिक का नुकसान

Khunti Weather: खूंटी में तूफान के साथ तेज बारिश, ओला वृष्टि से सड़कों पर बिछी बर्फ की चादर

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel