11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची के अपर बाजार में 3 गोदामों में लगी भीषण आग, 2 करोड़ से अधिक का नुकसान

Massive Fire in Ranchi: रांची के अपर बाजार में एक साथ 3 गोदामों में आग लग गयी. 8 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इसमें 2 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है.

Massive Fire in Ranchi: रांची के अपर बाजार के महावीर चौक पर स्थित शर्मा टावर में कपड़े की 3 दुकानों पायल होजियरी एंड टेक्सटाइल, पायल गारमेंट और रांची होम फर्निसिंग के गोदाम में गुरुवार की सुबह आग लग गयी. आग लगने की जानकारी लोगों को लगभग 6:10 बजे हुई. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी. फायर ब्रिगेड के वाहन में पानी कम था. सीढ़ी दूसरे तल्ले तक नहीं पहुंच रहा था. इसके बाद विधायक सीपी सिंह और पूर्व पार्षद के प्रयास से नगर निगम के टैंकर और एलइडी लाइट ठीक करने वाली हाइड्रॉलिक मशीन बुलायी गयी. उसमें बैठकर निगमकर्मी निगम के टैंकर से आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे. फायर ब्रिगेड के कर्मी भी निगम की लाइट ठीक करने वाले हाइड्रॉलिक मशीन की ट्रॉली में खड़े होकर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे.

  • निगम का टैंकर और लाइट ठीक करने वाला हाइड्रॉलिक मशीन नहीं होता, तो आग पर काबू पाना था मुश्किल
  • आग बुझाने में विधायक सीपी सिंह और पूर्व पार्षद सुनील यादव मामा की भूमिका रही अहम
  • फायर बिग्रेड के वाहनों में 25 प्रतिशत था पानी, फायर ब्रिगेड के 6 और नगर निगम के 2 टैंकर्स ने बुझायी आग
  • 7 बजे से आग बुझाने की मशक्कत शुरू हुई, दिन के 3 बजे पूरी तरह पाया गया आग काबू
Massive Fire In Ranchi News
आग बुझाने में लगी फायर ब्रिडेग की गाड़ी और बिल्डिंग से निकलता धुआं का गुबार. फोटो : प्रभात खबर

8 घंटे बाद बुझी आग, सीपी सिंह की रही अहम भूमिका

सुबह 7 बजे से मशक्कत शुरू हो गयी. 3 बजे आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया. आग पर काबू पाने में कुल 8 घंटे लग गये. इस आग में पायल होजियरी एंड टेक्सटाइल्स के संचालक हरजीत सिंह बेदी को 55 लाख रुपए, पायल गारमेंट्स के समीर बेदी को 75 लाख रुपए और रांची होम फर्निसिंग की संचालक शोभा देवी को 54 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. आग पर काबू पाने में रांची के विधायक सीपी सिंह और पूर्व पार्षद सुनील सिंह मामा की अहम भूमिका रही. यदि नगर निगम से टैंकर नहीं आता, तो आग पर काबू पाना मुश्किल था.

Massive Fire In Ranchi News Cp Singh
आग बुझाने की कोशिश में जुटे फायर ब्रिगेड और नगर निगम के कर्मी. सीपी सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे. फोटो : प्रभात खबर

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आग लगते ही मची अफरा-तफरी

आग लगने की सूचना मिलते ही महावीर चौक के पास अफरा-तफरी मच गयी. चंकि आग शर्मा टावर मार्केट के पहले और दूसरे तल्ले पर लगी थी, आग की लपटें सीढ़ी पर थीं. इसलिए स्थानीय लोग चाहकर भी प्रयास नहीं कर पा रहे थे. लोगों ने तुरंत बिजली विभाग, पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. लोगों का कहना था कि महावीर चौक से 2 किलोमीटर की दूरी पर फायर स्टेशन ऑड्रे हाउस है. वहां से भी वाहन को सुबह के समय में आने में आधा घंटा लग गया.

इसे भी पढ़ें

20 फरवरी को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें रेट लिस्ट

Hail-Thunder Alert: झारखंड के इन 7 जिलों में आज गिरेंगे ओले, 10 जिले में गरज के साथ बारिश-वज्रपात की चेतावनी

जिला स्तर पर लंबित योजनाओं की मुख्य सचिव ने की समीक्षा, उपायुक्तों को दिये ये निर्देश

समाज का हर वर्ग साइबर क्राइम से आतंकित, प्रभात खबर के ‘साइबर अपराध के खिलाफ जनांदोलन’ में बोलीं डीआइजी

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel