8.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुमला भाजपा जिलाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

प्रदेश अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी व संगठन महामंत्री को पत्र प्रेषित किया

गुमला.

गुमला के भाजपा जिलाध्यक्ष विनय कुमार लाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस्तीफा पत्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र कुमार राय, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी व संगठन महामंत्री कर्मवीर को प्रेषित किया है. बता दें कि गुमला जिले के तीनों विधानसभा सीट से भाजपा की बुरी तरह हार हुई है. इसके बाद से गुमला में इस्तीफा देने का सिलसिला जारी है. विनय लाल ने इस्तीफा देने के बाद कहा है कि मैं जनसंघ व भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता के रूप में काम किया. पार्टी ने मुझे सम्मान देते हुए जिलाध्यक्ष गुमला का दायित्व दिया. हम सभी कार्यकर्ता के प्रयास से प्रदेश कार्यसमिति की बैठक गुमला में करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. मैंने प्रदेश के महामंत्री के रूप में अपना कार्यकाल पूरा किया. कई जिलों के प्रभारी जैसे रांची ग्रामीण, पलामू प्रमंडल, चतरा, सिमडेगा जिला, बोकारो जिले के प्रभारी के रूप में काम किया. लोकसभा चुनाव में लोहरदगा, जमशेदपुर, खूंटी, पलामू लोकसभा चुनाव में भी काम करने का अवसर मिला. संगठन ने मुझे कई जगहों काम करने का अवसर दिया. परंतु गुमला जिले में तीनों विस सीट हारने के बाद मैं अपने पद से इस्तीफा देता हूं. गुमला में किसी दूसरे कर्मठ कार्यकर्ता को अध्यक्ष का पद सौंपा जाये.

60 हजार रुपये भुगतान करने का आदेश पारित

गुमला.

गुमला उपभोक्ता विवाद संरक्षण आयोग ने अपने आदेश में इंडसइंड बैंक गुमला को शिकायतकर्ता पालकोट रोड निवासी ज्योति इंटरप्राइजेज के संचालक उदय प्रसाद को 30 दिनों के अंदर 57 हजार रुपये भुगतान का आदेश पारित किया है. इसके अलावा विपक्षी इंडसइंड बैंक द्वारा शिकायतकर्ता को मुकदमा में खर्च राशि तीन हजार रुपये भी देने का निर्देश दिया गया है. अगर विपक्षी बैंक 30 दिन से अधिक का विलंब करता है, तो उसे उक्त अवधि की समाप्ति की तिथि से वास्तविक भुगतान तिथि के छह प्रतिशत की दर से ब्याज देना पड़ेगा. जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय, सदस्य सरला गंजू व सैय्यद अली हसन फातमी ने संयुक्त आदेश पारित किया. शिकायतकर्ता उदय प्रसाद ने इंडसइंड बैंक लिमिटेड के विरुद्ध सेवाओं में कमी के लिए तीन फरवरी 2024 को जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग में शिकायत दायर किया था, जिसमें कहा गया है कि मोहम्मद मुमताज ने पालकोट रोड स्थित ज्योति इंटरप्राइजेज से एक स्कूटी खरीदी, जिसमें मुमताज द्वारा इंडसइंड बैंक से ऋण लेने और विपक्षी बैंक द्वारा डिलीवरी पत्र जारी करने के बाद, शिकायतकर्ता ने ज्योति एंटरप्राइजेज शोरूम से मोहम्मद मुमताज को वाहन की डिलीवरी दी. बैंक ने शिकायतकर्ता को 87 हजार का डिलीवरी पत्र दिया, जिसमें से कुछ राशि शोरूम को दे दी गयी. लेकिन 57 हजार अभी भी संबंधित विपक्षी बैंक द्वारा भुगतान नहीं किया गया था. इस मामले में शिकायतकर्ता की ओर से अधिवक्ता शैलेंद्र नेहरू ने पैरवी की.

छिपकली गिरे खाना खाने से तीन लोग बीमार

पालकोट.

प्रखंड की टेंगरिया पंचायत स्थित कोनसलता गांव के एक परिवार के तीन लोग छिपकली गिरे हुए खाना खाकर बीमार हो गये. जानकारी के अनुसार गांव के संतोष सिंह (29), बबीता कुमारी (20) व तीन वर्षीय शुभम कुमार गुरुवार की सुबह भोजन किये. इसके बाद उसे भोजन में छिपकली का पैर दिखा, जिससे परिजनों ने बचे खाना की जांच की, जिसमें मरी हुई छिपकली पायी गयी. इसके बाद तीनों की तबीयत बिगड़ने लगी, तो स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से तीनों को पालकोट सीएचसी लाये, जहां तीनों का इलाज कर डिस्चार्ज किया गया.

12 दुकानदारों पर लगाया गया जुर्माना

पालकोट.

न्यायालय के आदेश के बाद गुरुवार को पालकोट पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने वाले 12 दुकानदारों का जुर्माना काटा. गुरुवार को पालकोट थाना के एएसआइ प्रमोद कुमार व पुलिस बल द्वारा पालकोट मुख्य बाजार सहित साप्ताहिक हाट में घूम-घूम कर सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फेंकने वाले दुकानदारों के ऊपर जुर्माना काटते हुए हिदायत दी कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा. पहली बार जुर्माना के प्रावधान का अनुपालन कराया जा रहा है. साथ ही सख्त हिदायत देते हुए बताया जा रहा है कि निर्देश का अनुपालन नहीं करने वाले दुकानदारों को सजा के प्रावधान का सामना करना पड़ सकता है.

बाल विवाह हो, तो इसका विरोध करें : निदेशक

गुमला.

बाल विवाह मुक्त भारत के आह्वान पर लोहरदगा ग्राम स्वराज्य संस्थान (एलजीएससस) द्वारा गुमला में ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता सह कैंडल मार्च निकाला. कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों ने सहभागिता निभायी. सरकारी कर्मियों, पंचायत प्रतिनिधियों, शिक्षकों समेत ग्रामीण महिलाएं, पुरुष व बच्चे-बच्चियों ने कार्यक्रम में भाग लिया और हाथ में जलती मोमबती थामे बाल-विवाह के खिलाफ शपथ ली. संस्थान के निदेशक सीपी यादव ने कहा कि एलजीएसएस बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए काम कर रहे 250 से भी ज्यादा गैर सरकारी संगठनों के गठबंधन जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन का सहयोगी संगठन है. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति बाल विवाह संपन्न कराने में किसी भी तरह से भागीदारी नहीं करें व जागरूक इंसान बनें. यदि कहीं बाल विवाह हो रहा हो, तो इसकी सूचना तत्काल संबंधित अधिकारियों को दें, ताकि किसी बालक-बालिका का बाल विवाह न हो सके. उन्होंने बताया कि संस्थान ने गुमला जिले में स्थानीय प्रशासन के साथ सहयोग व समन्वय से कानूनी हस्तक्षेपों व परिवारों एवं समुदायों को समझा-बुझा कर वर्ष 2023-24 में 735 बाल विवाह रुकवाये गये हैं. कार्यक्रम के दौरान एक महिला ने नाबालिग समय में हुई शादी की आपबीती साझा की. महिला ने बताया कि उसकी शादी 16 वर्ष की उम्र में ही हो गयी थी. असमय शादी ने मेरा बचपन छीन लिया. महिला ने लोगों से अपील की कि अपने बच्चे-बच्चियों का किसी सूरत में बाल विवाह नहीं करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel