गुमला. परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में खेले जा रहे राज्य स्तरीय स्व मनरखन गोप स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का दो सेमीफाइनल मुकाबला मंगलवार को खेला गया. इसमें रेड आर्मी गुमला व जूनियर एफसी शतरंजी रांची की टीम अपने-अपने मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया. दोनों टीमों के बीच 10 दिसंबर को दिन के दो बजे से फाइनल मुकाबला खेला जायेगा. फाइनल मैच के मुख्य अतिथि गुमला पुलिस अधीक्षक हरिश बिन जमां होंगे. इससे पहले मंगलवार को खेले गये सेमीफाइनल मुकाबले का उदघाटन मुख्य अतिथि नगर परिषद गुमला के पूर्व अध्यक्ष दीपनारायण उरांव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया, जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में डॉ सुचांद मुंडा, वार्ड पार्षद हेमलता देवी, फुटबॉल कोच वीणा केरकेट्टा, समाजसेवी मोहरलाल उरांव, शिव दयाल गोप मौजूद थे. नगर परिषद गुमला के पूर्व अध्यक्ष दीपनारायण उरांव ने कहा है कि गुमला खेल नगरी है. यहां के कई खिलाड़ी आज गुमला के लिए बेहतर कर रहे हैं. गुमला उपायुक्त से अनुरोध है कि खेल को बढ़ावा देने व खेल की सभी सुविधाओं के लिए गुमला में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स की स्थापना की पहल करें. इधर, पहले सेमीफाइनल मैच में रेड आर्मी गुमला की टीम ने रोहित मुंडा के हैट्रिक गोल की बदौलत टोप्पो ब्रदर्स को 7-1 से हराया. जबकि दूसरे सेमीफाइनल मैच में जूनियर एफसी शतरंजी रांची और टोप्पो ब्रदर्स रांची के बीच खेला गया. जिसमें दोनों टीमें 1-1 गोल से बराबरी पर रही. ट्राई ब्रेकर में जूनियर एफसी शतरंजी रांची ने जीत दर्ज की. मौके पर संरक्षक तेम्बू उरांव, राजनील तिग्गा, शशि प्रिया बंटी, शिव दयाल गोप, अशोक यादव, रमेश उरांव, मदन साहू, अध्यक्ष कृष्णा उरांव, उपाध्यक्ष अजय सिंह राणा, मनीष सिंह, सचिव कुंदन कुमार, सह सचिव रोहित उरांव, कोषाध्यक्ष अभिषेक सोरेंग व कार्यकारिणी सदस्यों में मनोज साहू, आशीष गोप, सुरेश उरांव, मनोज साहू, रोशन मिंज, वीणा केरकेट्टा, मोहरलाल उरांव, मंगल राम भगत आदि मौजूद थे. सिंगर नितेश कच्छप आज गुमला आयेंगे प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में सिंगर नितेश कच्छप को आमंत्रित किया गया है. नितेश कच्छप झारखंड के जाने-माने गायक हैं. आयोजन समिति के संरक्षक तेंबू उरांव, अध्यक्ष कृष्णा उरांव व सचिव कुंदन कुमार ने बताया कि फाइनल प्रतियोगिता को रंगारंग करने के मकसद से झारखंड के जाने-माने सिंगर नितेश कच्छप को आमंत्रित किया गया है. नितेश कच्छप के कार्यक्रम की पूरी तैयारी हो गयी है. श्री कच्छप पांच से छह गाना प्रस्तुत करेंगे. फाइनल मुकाबले से पहले बालिका वर्ग का फैंसी मैच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

