16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोर्ड परीक्षा 2026 की तैयारी को लेकर दिये दिशा-निर्देश

बोर्ड परीक्षा 2026 की तैयारी को लेकर दिये दिशा-निर्देश

गुमला. जिले में बोर्ड परीक्षा 2026 को लेकर तैयारियों में नयी गति लाते हुए उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने सभी हाई प्लस टू विद्यालयों, शिक्षा पदाधिकारियों व शिक्षकों को प्रेरक व सकारात्मक दिशा-निर्देश जारी किये हैं. हाल ही में मॉक टेस्ट के सफल आयोजन की सराहना करते हुए डीसी ने कहा कि यह सफलता जिले की सामूहिक मेहनत और बेहतर टीमवर्क का परिणाम है. उपायुक्त ने 20 नवंबर 2025 को सभी विद्यालय में कक्षा 10 व 12 के विद्यार्थियों के लिए विशेष अभिभावक-शिक्षक बैठक आयोजित कर मॉक टेस्ट के रिजल्ट के प्रकाशन का निर्देश देते हुए शिक्षकों से कहा है कि वे हर विद्यार्थी की उपलब्धियों और चुनौतियों को ईमानदारी से अभिभावकों के साथ साझा करें, ताकि परिवार और स्कूल मिल कर बच्चों की शैक्षणिक उन्नति में सहयोग कर सकें. उन्होंने मेधावी छात्रों को सम्मानित करने और कमजोर बच्चों को रेमेडियल कक्षाओं के माध्यम से अतिरिक्त समर्थन प्रदान करने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा है कि मॉक टेस्ट में कमजोर पाये जाने वाले विद्यार्थियों के लिए शिक्षकों व बीआरपी सीआरपी समेत शिक्षा अधिकारियों की व्यक्तिगत जवाबदेही तय करते हुए उन बच्चों के लिए विशेष रूप से अतिरिक्त कार्य करने की जरूरत है. उपायुक्त ने बोर्ड विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए शिक्षकों की जवाबदेही तय करते हुए यथासंभव मॉक टेस्ट में अनुपस्थित छात्रों को वापस स्कूल से जोड़ने के लिए कहा है. साथ ही जिले के सभी विद्यालयों के सभी शिक्षकों को आपसी समन्वय से कार्य करते हुए 15 दिसंबर 2025 तक कक्षा 10 व 12 के लिए गुणवत्तापूर्ण तरीके से पाठ्यक्रम पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. डीसी ने कहा कि शीतकालीन अवकाश में भी विद्यार्थियों की पढ़ाई सुचारू बनी रहे. इसके लिए गणित, विज्ञान और अंग्रेजी जैसी विषयों में उपयोगी होमवर्क व अभ्यास सामग्री देने को कहा गया है. जनवरी 2026 से बोर्ड परीक्षा शुरू होने तक कोर्स रिवीजन पर विशेष ध्यान देने और हर बोर्ड विद्यार्थी के लिए प्रतिदिन सतत अभ्यास और आत्मविश्वास की संस्कृति विकसित करने का आह्वान किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel