14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घाघरा में निकलेगा रामनवमी जुलूस, तैयारी शुरू

घाघरा में निकलेगा रामनवमी जुलूस, तैयारी शुरू

घाघरा. घाघरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक शुक्रवार को अंचलाधिकारी आशीष मंडल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में रामनवमी, सरहुल व ईद पर्व को लेकर चर्चा की गयी. प्रशिक्षु डीएसपी शिवशंकर मरांडी ने रामनवमी सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में धूमधाम से मनाने का आग्रह किया. साथ ही प्रखंड के सभी अखाड़ों के पदधारियों से जुलूस में होने वाले समस्याओं से अवगत हुए. सुविधाओं को कैसे मुहैया कराया जाये, इस पर चर्चा की गयी. भारी वाहनों को रामनवमी व सरहुल के दिन दोपहर दो बजे से शाम सात बजे तक प्रवेश वर्जित की मांग पर सहमति बनी. डीजे को लेकर सभी अखाड़ा को भड़काऊ गाना व अत्यधिक आवाज पर नियंत्रण पर ध्यान रखने की बात कही गयी. मौके पर बीडीओ दिनेश कुमार, डीएसपी वीरेंद्र टोप्पो, इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार, केंद्रीय महावीर मंडल के संरक्षक प्रदीप प्रसाद, विपिन बिहारी सिंह, संतोष गुप्ता, अनिरुद्ध चौबे, नीरज जायसवाल, शोषित गोस्वामी, अमित ठाकुर, आशीष सोनी, कमलेश ठाकुर, संजय साहू, झरी उरांव, घनश्याम सिंह, हर्ष राज गुप्ता, लव साहू, कुश साहू, राजकुमार उरांव, शीला रानी, चांदनी उरांव, अंगनी उरांव, गीता कुमारी, सुलेश्वर साहू आदि मौजूद थे.

ओलावृष्टि से हुए नुकसान का लिया जायजा

भरनो. बीते दिनों प्रखंड की कई पंचायतों में हुई ओलावृष्टि से किसानों व ग्रामीणों को नुकसान हुआ था. शुक्रवार को सिसई विधायक जिग्गा सुसारन होरो क्षेत्र भ्रमण के दौरान सुपा पंचायत के सुपा, पहाड़केसा, डाडकेसा, डिपिंगलौंगा, जतरगढ़ी आदि गांव में पहुंच ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया. प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात कर उनसे उनका हाल-चाल पूछते हुए प्रभावित लोगों को आपदा प्रबंधन मद से उचित मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया. विधायक ने सीओ अविनाश कुजूर को निर्देश दिया कि जिन ग्रामीणों का रसीद खतियान नहीं है. वैसे प्रभावित ग्रामीण का ग्राम सभा कराकर एक प्रति आवेदन में लगाकर मुआवजा के लिए आवेदन करेंगे. मौके पर राजस्व कर्मचारी बलराम भगत, स्नेहलता मिंज, अभिषेक लकड़ा, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष जॉनसन बड़ा, पंचू उरांव, सकीम अंसारी, सोबराती मियां मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel