23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विकास पथ पर नयी ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने का संकल्प

केओ कॉलेज में राज्य स्थापना दिवस समारोह आयोजित

गुमला. झारखंड राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर कार्तिक उरांव महाविद्यालय गुमला में दो दिवसीय झारखंड स्थापना दिवस समारोह का आयोजन हुआ. महाविद्यालय परिवार ने झारखंड की गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत, परंपरा, जनजातीय अस्मिता व राज्य के विकास पथ पर एक नयी ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लिया. समारोह में रंगोली, चित्रकला, निबंध लेखन, भाषण व वाद विवाद प्रतियोगिता हुई. समारोह के द्वितीय व अंतिम दिवस पर महाविद्यालय परिसर से पुग्गू नाला, पालकोट रोड तक पदयात्रा का आयोजन किया गया. पदयात्रा में एनसीसी कैडेट्स एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने राज्य की एकता, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जागरूकता से जुड़े स्लोगनों के साथ जनसंदेश दिया. पदयात्रा के बाद आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने झारखंडी लोक नृत्य, गीत और नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत किया. कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरण किया गया. प्राचार्य ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में रचनात्मकता, आत्मविश्वास और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को विकसित करते हैं. महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ कंचन कुमारी, डॉ राकेश प्रसाद, डॉ दीपक प्रसाद, डॉ संजय भोक्ता, डॉ जीव भवानी रजक, डॉ शंभूनाथ सिंह, डॉ रंजीत कुमार, मनोज कुमार, डॉ शैलेंद्र कुमार, डॉ मनोज कुमार साहू, डॉ सिलास डाहांगा, नीपेंद्र कुमार सेठ, प्रो राजेश रंजन, डॉ अमित कुमार, डॉ तेतरू तिर्की, डॉ तेतरू उरांव, शिल्पी, मंती कुमारी, सरिता टोप्पो, अनुतलान मिंज समेत महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel